
अमरोहा में होली पर डीजे की आवाज को लेकर हुआ बवाल
Ruckus in Amroha: अमरोहा जिले के हसनपुर में होली जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। चौहान समाज द्वारा निकाले जा रहे होली जुलूस में डीजे की तेज आवाज से सैनी समाज के पालतू पशु परेशान हो रहे थे।
सैनी समाज ने डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध किया। इस बात पर चौहान समाज के कुछ लोग भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने सैनी समाज के घरों में घुसकर पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
विवाद के बाद हुए हमले में हुकुम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेरठ भर्ती कराया गया है। बवाल में लगभग 8 लोग घायल हुए हैं। उधर, पुलिस कार्रवाई से नाराज लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी गई तो वे मुख्यमंत्री तक धरना देंगे।
Published on:
17 Mar 2025 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
