Amroha Election 2024 Result: अमरोहा लोकसभा सीट पर कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार दानिश अली और भाजपा के प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर रही। अंतिम समय पर चल रही गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली को बीजेपी के कंवर सिंह तंवर ने 28670 हजार मतों से हरा दिया।
एक समय दोनों प्रत्याशियों के बीच अंतर बेहद कम हो गया था। कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली को 447836 वोट मिले हैं। भाजपा के कंवर सिंह तंवर को 476506 और बसपा के उम्मीदवार को 164099 मत मिले हैं। मंडी समिति में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई।
इसके बाद ईवीएम के वोटों की काउंटिंग शुरू हुई। सुबह नौ बजे से रुझान आने लगे। शुरुआत में कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी मगर बीच में बीजेपी प्रत्याशी आगे चले गए थे। हालांकि मतों का अंतर बेहद कम रहा।
Published on:
04 Jun 2024 10:03 pm