13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Amroha: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 17 दरोगाओं के किए तबादले, महिला दरोगा लाइन हाजिर

Amroha News: अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 17 दरोगाओं के तबादले किए हैं। डिडौली थाने की महिला दरोगा अनीता शर्मा को लाइन हाजिर..

SP transferred 17 inspectors Amroha
Amroha: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 17 दरोगाओं के किए तबादले..

SP transferred 17 inspectors Amroha: अमरोहा जिले में कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को 17 दरोगाओं के तबादले कर दिए। डिडौली थाने में तैनात महिला दरोगा अनीता शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि 14 दरोगाओं को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कई दरोगाओं को मिली नई तैनाती

तबादला सूची के अनुसार, महिला दरोगा महिमा चौधरी को इकोंदा चौकी प्रभारी बनाया गया है। दरोगा चांदवीर को मलेशिया चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विजेंद्र सिंह को थाना हसनपुर और अनूप कुमार त्रिवेदी को थाना डिडौली में तैनात किया गया है। इसके अलावा राकेश कुमार सिंह को भी डिडौली थाने की कमान सौंपी गई है।

महिला दरोगाओं को भी अहम जिम्मेदारी

महिला दरोगा कृष्णा देवी को थाना गजरौला, अंजना चौधरी को थाना रजबपुर और नेहा नेहरा को थाना डिडौली में नियुक्त किया गया है। भारत वीर सिंह को महिला थाना अमरोहा भेजा गया है।

कुछ दरोगाओं को विशेष इकाइयों में तैनाती

दरोगा राजीव पाठक को एएसपी कार्यालय में तैनात किया गया है। इंद्रजीत को अमरोहा देहात, सुभाष चौहान को थाना सैदनंगली, परशुराम को थाना रहरा और सोनू कुमार को थाना हसनपुर में नई जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य स्थानांतरण इस प्रकार हैं

महेश पाल सिंह को रिट सेल से स्थानांतरित कर थाना बछरायूं भेजा गया है। वहीं, अमित कुमार को वॉच एंड वार्ड चौकी से स्थानांतरित कर मंडी धनौरा कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:प्रेमी को छोड़ चार बेगुनाहों को फंसाना चाहती थी फातिम, पुलिस ने इस तरह किया चौंकाने वाला खुलासा

नई जिम्मेदारी तत्काल संभालने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत अपनी नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।