23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा के स्कूल में टीचर्स बनाती है रील, बच्चों से कहती है मम्मी-पापा से लाइक कराओ, डीएम ने लिया यह एक्शन

Amroha: अमरोहा के एक सरकारी स्कूल में टीचर्स के रील बनाने से परेशान छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने की बात कह रहे हैं। एक छात्रा ने शुक्रवार से स्कूल न जाने की बात कही है। छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं।

2 min read
Google source verification
teachers-make-reels-in-amroha-school-ask-children-to-like.jpg

Amroha News: बच्चों का कहना है कि जब तक इन टीचर्स को स्कूल से बाहर नहीं निकाला जाता है। हम लोग धरना देते रहेंगे। बच्चों के साथ अब उनके परिवार के लोग भी धरने पर बैठे हैं। बच्चों का कहना है कि हमारे स्कूल में 4 महिला और 1 पुरुष टीचर हैं। महिला टीचर हमेशा वीडियो बनाती रहती हैं और पुरुष टीचर उनका फोन से वीडियो शूट करते रहते हैं। इस वजह से हम लोगों की पढ़ाई बंद हो गई है।

उनका कहना है कि हम लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत डीएम सर से शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आज हमारे धरने के बाद डीएम ने जिला स्तरीय जांच कमेटी बनाई है। अब इन पर कार्रवाई के बाद ही हम लोग पढ़ाई शुरू करेंगे।

गाइड के नाम पर चल रही पढ़ाई
छात्र-छात्राओं का कहना है कि पूजा और नीतू मैम के साथ दो और टीचर हमेशा क्लास के बाहर बैठकर बातें करते रहते हैं। वे लोग बस पढ़ाई के नाम पर गाइड पर निशान लगवा देती हैं। कभी क्लास में कोई पढ़ाई नहीं करवाती हैं। हम लोगों से जबरन गाइड खरीदने के लिए बोला और बस उसी के सहारे हमारी पढ़ाई चल रही है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान की घटना पर बोले सपा सांसद बर्क, कहा- बीजेपी और आरएसएस वाले मुसलमान को मार रहे

हम लोगों से अपना वीडियो भी बनवा लेती हैं। उसको यूट्यूब पर डालकर हम लोगों से घर वालों से शेयर करवाने के लिए कहती हैं। कहती हैं, मम्मी-पापा से लाइक करवाओ। वीडियो बनाते समय हमसे चेहरे पर लाइट मरवाती हैं। इतना ही नहीं, स्कूल के टॉयलेट को भी साफ करवाती हैं। यहां के झूठे बर्तन साफ करवाती हैं।

DM बोले ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं
इस मामले में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की पहले संबंधित एबीएसए से जांच कराई गई। लेकिन अब जिला स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिला स्तरीय जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के अंदर ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।