25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंप्यूटर सेंटर से नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस

Amroha: अमरोहा के हसनपुर कोतवाली नगर में चोरों का आतंक लगातार जारी है। नगर में हो रही लगातार चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Theft in computer center in Amroha

Amroha News: बतादें कि कंप्यूटर सेंटर की दुकान में बीती रात्रि चोरों ने 20 हजार की नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर चोरी कर ली। चोरों ने बराबर का गेट का ताला तोड़कर जीने की पटिया उखाड़कर अंदर घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

चोरों ने 20 हजार रुपये पर किया हाथ साफ
शनिवार की बीती रात्रि नगर की ग्रीन सिटी कॉलोनी स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने श्री सतगुरु कंप्यूटर सेंटर संचालक मोहित गिल पुत्र जयप्रकाश गिल की दुकान है। जहां रात्रि वह दुकान बंद कर घर चले गए थे और जैसे ही सुबह आकर देखा तो पड़ोसी के गेट का ताला तोड़कर जीने की पटिया उखाड़ कर दुकान में प्रवेश कर गए चोरों ने दुकान में रखी करीब 20 हजार की नगदी एवं सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें:पत्नी को साथ भेजने से किया इनकार, युवक ने ससुराल में लगा लिया फंदा, मौत

नगर में चोरी का सिलसिला जारी
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उधर नगर में चोरी का सिलसिला रूकने को तैयार नहीं है। अभी तक किसी भी घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। जहां लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।