
Amroha Fight Between Neighbors: आए दिन खबरों में आता रहता है कि पड़ोसी नाली को लेकर भिड़ गए या और किसी मामले को लेकर आपस में लड़ गए। ऐसा ही एक मामला आया है अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र से, यहां एक गांव में कूड़ा बिखरने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। विवाद यहां तक पहुंच गया की मारपीट की नौबत आ गई। जिसमें मां-बेटी घायल हो गईं। घटना की सूचना पर 112 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी आसमा पत्नी ताहिर तथा सुमैया पुत्री ताहिर घायल अवस्था में कोतवाली पहुंची। जहां उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को उन्होंने अपने घर के सामने नाली से कूड़ा निकाला था। जिसे सूखने के बाद कूड़े में डाला जाना था। लेकिन पड़ोस की ही एक महिला ने उसे दोबारा नाली में डाल दिया।
जब इसका उन्होंने विरोध किया तो महिला तथा उसके भाइयों ने लाठी-डंडों से उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गईं। मारपीट की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस मामलें की कार्रवाई में जुटी गई है।
Published on:
01 Oct 2023 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
