
गंगा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा..
Tragic accident on Ganga Expressway: निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में संभल जनपद के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक एक बरात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव उदरनपुर खागी निवासी सतपाल (30) पुत्र ठाकुर, पप्पू (28) पुत्र प्रेमशंकर और हरि सिंह पुत्र छत्रपाल शुक्रवार दोपहर बाइक से अमरोहा जिले के गांव श्यामपुरी में जा रहे थे, जहां उनके रिश्तेदार की बरात आई थी।
तीनों युवक गांव मंगरौला से होकर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। जब वे गांव रूखालू के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में सतपाल और पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सीओ दीप कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर बरात में शामिल होने जा रहे थे। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक घायल है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
16 May 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
