7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, एक घायल

Accident on Ganga Expressway: अमरोहा के हसनपुर में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे संभल के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Tragic accident on Ganga Expressway

गंगा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा..

Tragic accident on Ganga Expressway: निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में संभल जनपद के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक एक बरात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गांव उदरनपुर खागी से श्यामपुरी जा रहे थे

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव उदरनपुर खागी निवासी सतपाल (30) पुत्र ठाकुर, पप्पू (28) पुत्र प्रेमशंकर और हरि सिंह पुत्र छत्रपाल शुक्रवार दोपहर बाइक से अमरोहा जिले के गांव श्यामपुरी में जा रहे थे, जहां उनके रिश्तेदार की बरात आई थी।

गांव मंगरौला के पास एक्सप्रेसवे पर चढ़े

तीनों युवक गांव मंगरौला से होकर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। जब वे गांव रूखालू के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में सतपाल और पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस और ग्रामीण पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सीओ ने दी जानकारी

सीओ दीप कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर बरात में शामिल होने जा रहे थे। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक घायल है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग