18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंटर की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत, पत्नी और बेटा घायल, नानी के घर जाने को उत्साहित थे बच्चे

Amroha Accident: यूपी के अमरोहा में कैंटर और बाइक की टक्कर में क्लीनिक संचालक और उनकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा..

2 min read
Google source verification
Tragic road accident in Amroha

कैंटर की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत..

Tragic road accident in Amroha: अमरोहा जिले के हसनपुर-संभल मार्ग पर बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कालाखेड़ा मिल के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार क्लीनिक संचालक अमित खड़गवंशी (27) और उनकी तीन वर्षीय बेटी दीक्षा की मौत हो गई। हादसे में अमित की पत्नी रेनू और बेटा तनिष्क गंभीर रूप से घायल हो गए।

ससुराल जा रहा था पूरा परिवार

मूल रूप से गांव शीतला सराय, थाना आदमपुर निवासी अमित खड़गवंशी बुधवार शाम लगभग 4 बजे अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ बाइक से हसनपुर क्षेत्र के गांव धौरिया स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान कालाखेड़ा मिल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

मौके पर ही पिता की मौत, बेटी ने अस्पताल जाते समय तोड़ा दम

टक्कर लगते ही चारों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रेनू, तनिष्क और दीक्षा को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन दीक्षा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कैंटर चालक फरार, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि हादसे में पिता-पुत्री की मौत हुई है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नानी के घर जाने को उत्साहित थे बच्चे

परिवार के लोग बताते हैं कि बच्चे अपने ननिहाल जाने को लेकर बहुत खुश थे और सुबह से ही उत्साहित होकर तैयार बैठे थे। लेकिन यह सफर उनके लिए मौत का सफर बन गया। इस हादसे से गांव और परिवार में गहरा शोक है।