22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में हुआ दर्दनाक हादसा, दो सगे भाइयों की मौत, हर किसी की आंख हुई नम

Amroha Accident News: नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम अतरासी में ओवरब्रिज के पास बेकाबू कार गन्ने से लदे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Two real brothers died in Amroha accident

Tragic Accident Happened in Amroha: अमरोहा जिले में हुए दर्दनाक हादसा में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि, दो बच्चों समेत परिवार के पांच लोग घायल हो गए। परिवार सऊदी अरब से लौटे एक भाई को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उत्तराखंड के जसपुर स्थित घर जा रहा था। रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज धमाके के साथ कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दिल्ली एयरपोर्ट बेटे को लेने गया था परिवार
उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के कस्बा जसपुर में शमशाद अली का परिवार रहता है। उनके तीन बेटे हैं। दूसरे नंबर का बेटा मोहम्मद असलम बीते साल नौकरी करने सऊदी अरब गया था। शनिवार को वह सऊदी अरब से वापस लौट रहा था। लिहाजा, उसे लेने के लिए परिवार के लोग दिल्ली एयरपोर्ट गए थे। दोपहर में सभी लोग दिल्ली से जसपुर के लिए रवाना हुए। कार में मोहम्मद असलम के अलावा उनके भाई अशरफ, उनकी पत्नी शमा परवीन, असलम की पत्नी अंजुम व असलम का बेटा अदनान, बेटी दिलशाद फात्मा, अशरफ की बेटी शमामन व अशरफ का रिश्तेदार मोईन थे। कार मोईन ड्राइव कर रहा था। जैसे ही इनकी कार नेशनल हाईवे पर रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी पहुंची तो ओवरब्रिज के पास बेकाबू हो गई और हाईवे किनारे खराब खड़े गन्ने से लदे ट्रक से घुस गई।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मिले डेंगू के 1250 मरीज, सरकारी प्राइवेट अस्पताल हुए फुल, मचा हाहाकार

हादसे में दो सगे भाइयों की हुई मौत
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में कार में फंसे घायलों को बाहर निकालते हुए जोया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां 40 वर्षीय असलम की मौत हो गई। जबकि, थोड़ी देर बाद ही 36 वर्षीय अशरफ ने भी दम तोड़ दिया। बाकी घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, सूचना पाकर मृतकों के परिवार के बाकी लोग और रिश्तेदार भी देर रात अमरोहा पहुंच गए थे। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे।