13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा के स्कूल में शराब पीते पकड़े गए दो शिक्षक, डीएम के आदेश पर कार्रवाई, तत्काल निलंबन

Amroha School: यूपी के अमरोहा जिले के दो शिक्षकों को स्कूल परिसर में शराब पीने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Two teachers caught drinking alcohol in Amroha school

अमरोहा के स्कूल में शराब पीते पकड़े गए दो शिक्षक..

Amroha School News: अमरोहा जनपद में शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। विकास खंड हसनपुर के दो शिक्षकों को स्कूल परिसर में शराब पीने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (BSA) डॉ. मोनिका ने जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेश पर यह कार्रवाई की है।

ग्रामीणों ने की थी वीडियो सहित शिकायत

प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, जो प्राथमिक विद्यालय फैय्याजनगर में तैनात हैं, और संविलियन विद्यालय सुतारी खुर्द के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपाल सिंह पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए थे। ग्रामीणों ने वीडियो के माध्यम से इन शिक्षकों की शिकायत की थी। वीडियो में दोनों शिक्षकों को स्कूल परिसर में शराब पीते हुए देखा गया था।

जांच के बाद हुई कार्रवाई

खंड शिक्षा अधिकारी, हसनपुर ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की सिफारिश की, जिसके आधार पर दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), अमरोहा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

15 दिन में सौंपनी होगी जांच रिपोर्ट

दोनों शिक्षकों को आरोप पत्र जारी कर दिया गया है और जांच अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 दिन के भीतर बिंदुवार जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मुरादाबाद की युवती से दुष्कर्म की कोशिश, 4 साल तक ब्लैकमेल करता रहा आरोपी

डीएम को भी भेजी गई थी शिकायत

ग्रामीणों ने यह वीडियो जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स को भी भेजा था, जिसके बाद उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए सख्त कदम उठाया है।