
अमरोहा के स्कूल में शराब पीते पकड़े गए दो शिक्षक..
Amroha School News: अमरोहा जनपद में शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। विकास खंड हसनपुर के दो शिक्षकों को स्कूल परिसर में शराब पीने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (BSA) डॉ. मोनिका ने जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेश पर यह कार्रवाई की है।
प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, जो प्राथमिक विद्यालय फैय्याजनगर में तैनात हैं, और संविलियन विद्यालय सुतारी खुर्द के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपाल सिंह पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए थे। ग्रामीणों ने वीडियो के माध्यम से इन शिक्षकों की शिकायत की थी। वीडियो में दोनों शिक्षकों को स्कूल परिसर में शराब पीते हुए देखा गया था।
खंड शिक्षा अधिकारी, हसनपुर ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की सिफारिश की, जिसके आधार पर दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), अमरोहा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दोनों शिक्षकों को आरोप पत्र जारी कर दिया गया है और जांच अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 दिन के भीतर बिंदुवार जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ग्रामीणों ने यह वीडियो जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स को भी भेजा था, जिसके बाद उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए सख्त कदम उठाया है।
Published on:
13 May 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
