
Amroha Accident: बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवकों की मौत | Image Source - Social Media
Two youths died in bike-tractor collision in amroha accident: अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-24 पर जुबिलेंट फैक्ट्री के पास एक बाइक और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर पर गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर के बाद कई अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए, जिससे करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को हटवाया गया। इसके बाद हाईवे पर जाम खुलवाने का काम शुरू किया गया और धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उनकी पहचान बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
15 Jun 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
