Amroha Accident: यूपी के अमरोहा के दो युवक मसूरी से मजदूरी कर लौटते समय बिजनौर के नहटौर में सड़क हादसे का शिकार हो गए।
Amroha Accident News: अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के दो युवकों की बिजनौर जिले में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक मसूरी से मजदूरी करके बाइक पर अपने घर लौट रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पिपलोती खुर्द निवासी नमन वाल्मीकि (20) और पतेई खादर निवासी संदीप बाल्मिक (28) के रूप में हुई है। दोनों युवक मजदूरी कर अपने घर की ओर लौट रहे थे कि बिजनौर के नहटौर इलाके में उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। संदीप के परिजनों के अनुसार वह अपने पीछे पत्नी पूजा और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है, जबकि नमन अविवाहित था। दोनों की असमय मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।