
भाजपा सांसद के बयान से भड़के बसपा नेता दानिश अली।
BSP MP Danish Ali: संसद में भाजपा सांसद की टिप्पणी से आहत अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने BJP को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर भी बहस हो रही थी। इसी बहस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया। इस दौरान बसपा सांसद ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बिधूड़ी ने दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी तक कह दिया। हालांकि हंगामा बढ़ने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान से अनभिज्ञता जताते हुए सदन में खेद जताया।
शुक्रवार को अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी को लेकर मीडिया को दिए बयान में कहा ''जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो एक सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है, मुझे न्याय मिलेगा। स्पीकर जांच कराएंगे या वरना भारी मन से मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। क्या इसीलिए हम चुने गए हैं, क्या इसीलिए हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी...भाजपा सांसद ने न सिर्फ मेरा और मेरे अनुयायियों का अपमान किया, उन्होंने पूरे देश का अपमान किया। अब देखते हैं कि क्या बीजेपी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है या उन्हें पदोन्नत कर केंद्रीय मंत्रियों के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। शायद यह आपस में प्रतिस्पर्धा बन गई है बीजेपी नेता न सिर्फ बाहर बल्कि संसद के अंदर भी ऐसे बयान देंगे।''
Published on:
22 Sept 2023 04:50 pm

बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
