17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में बीच चौराहे पर थप्पड़बाजी का विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला कोतवाली इलाके के इंदिरा चौक पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दो युवक मारपीट करते दिख रहे हैं। बीच चौराहे पर थप्पड़बाजी का वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Amroha Crime News

Amroha Crime News: बताया गया है कि कार से बाइक टकरा गई थी। इसी बात को लेकर दोनों वाहन चालकों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट होती देख चौराहे पर भी हड़कंप मच गई। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कार से बाइक टकराने पर हुई मारपीट
बतादें कि गजरौला कोतवाली इलाके में इंदिरा चौक पर फिर से मारपीट होने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि दो युवक एक दूसरे पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि इंदिरा चौक पर एक बाइक कार से टकरा गई थी। कार से बाइक टकराने पर कार सवार गुस्सा हो गया और उसने बाइक सवार के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें:15 ट्रेनें तीन महीने तक रद्द, 7 ट्रेनों के घटा दिए गए फेरे

गजरौला इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि इंदिरा चौक पर मारपीट का मामला सामने में आया है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।