3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flood News Amroha: अमरोहा में बाढ़ का संकट, गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न, फसलें बर्बाद, ग्रामीण बेहाल

Flood News Amroha: यूपी के अमरोहा में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। तिगरी में जलस्तर 199.90 सेमी तक पहुंच गया है, जबकि बिजनौर बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Villages of Amroha are flooded Due to rising water level of Ganga

Flood News Amroha: अमरोहा में बाढ़ का संकट, गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न - यह सांकेतिक तस्वीर है।

Villages of Amroha are flooded: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के चलते अमरोहा जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। तिगरी घाट पर गंगा का जलस्तर 199.90 सेमी तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 202.00 सेमी पर है। हालात को और गंभीर बनाने वाला कदम बिजनौर बैराज से छोड़ा गया 50,066 क्यूसेक पानी है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और तेज़ी से बढ़ गया है।

खेतों में भरा पानी, फसलें चार फीट तक डूबीं

गांवों के खेतों में गंगा का पानी घुस गया है, जिससे किसानों की फसलें करीब चार फीट तक डूब चुकी हैं। इससे न सिर्फ फसलें नष्ट हो रही हैं बल्कि किसानों को खेतों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन गांवों में आई बाढ़ की स्थिति

प्रभावित गांवों में मंदिर वाली भुड्डी, शीशो वाली, दारानगर, अलीनगर, चकनवाला ऐतवाली, सुल्तानपुर, ओसिता जगदेपुर, कांकाठेर और तिगरी शामिल हैं। इसके अलावा हसनपुर तहसील के सिरसा गुर्जर की मढैया, सतैडा की मढैया, गंगानगर और पौरारा गांव भी बाढ़ से प्रभावित हैं।

बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, चारे की भी किल्लत

ओसिता जगदेपुर गांव के लोग बाढ़ के पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को न सिर्फ दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पशुओं के लिए चारा जुटाना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है।

प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

बाढ़ खंड विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग