10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में कार-बाइक टक्कर के बाद हिंसा, आगजनी और लूटपाट, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Amroha News: यूपी के अमरोहा में कार और बाइक की टक्कर के बाद दो समुदायों के बीच कहासुनी हिंसा में बदल गई। एक समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया, तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

2 min read
Google source verification
Violence after car-bike collision in Amroha

अमरोहा में कार-बाइक टक्कर के बाद हिंसा | Image Source - Social Media

Violence after car-bike collision in Amroha: अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बुधवार को एक मामूली सड़क दुर्घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। कार और बाइक की साइड से हुई टक्कर के बाद दो समुदायों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। झगड़े के दौरान एक समुदाय के लोगों ने कथित रूप से एक घर पर हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जबकि दो पशुओं की जलकर मौत हो गई।

कार-बाइक की टक्कर बनी झगड़े की वजह

जानकारी के अनुसार, दौलतपुर निवासी इब्ने हसन की बेटी शबाना की शादी 10 जून को डिडौली क्षेत्र के कमालपुर निवासी जावेद से हुई थी। बुधवार को जावेद अपनी पत्नी शबाना को लेने ससुराल आ रहा था। मझरा क्षेत्र में उसकी कार की टक्कर गांव निवासी बबलू सिंह और उसके साथी की बाइक से हो गई। इस मामूली टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसके बाद बाइक सवारों ने जावेद के साथ मारपीट कर दी और उसकी कार में तोड़फोड़ की।

घर में घुसकर हमला, लूटपाट और आगजनी का आरोप

जावेद किसी तरह अपनी ससुराल पहुंचा, लेकिन पांच मिनट के भीतर ही बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं इब्ने हसन के घर पर पहुंच गए और हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नकदी, जेवर और मोबाइल लूट लिए और घर में आग लगा दी। परिजन जान बचाकर जंगल की ओर भागे। करीब 15 मिनट तक चले इस उपद्रव के बाद ग्रामीणों के जुटने पर हमलावर फरार हो गए।

दमकल ने पाया आग पर काबू, गांव में तनाव

घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब तक तहरीर नहीं, गांव में सन्नाटा

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। आरोपी गांव छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। देर शाम तक पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग