Violent clash between two parties over minor dispute in UP: अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव पायती खुर्द में मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला करने लगे।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस झगड़े में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे।
हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
डिडौली थाना प्रभारी हरिश्वर्धन सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए हसनैन, अली शेर, शुएब और नईम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।
Published on:
17 Jun 2025 05:09 pm