19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha Weather: अमरोहा में तेजी से बदला मौसम, झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

Amroha Weather Update: सावन के महीने की शुरुआत में मानसून ने निराश किया था। लेकिन मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए यूपी में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने के संकेत दिए थे। अमरोहा में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और उमस ने बेहाल कर रखा था। मंगलवार रात से हुई भारी बारिश ने राहत पहुंचाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather changed rapidly in Amroha

Amroha Weather Update

Amroha Weather Update Today: यूपी के अमरोहा में मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में छाए बादलों ने आधी रात के बाद बरसना शुरू किया और फिर थमने का नाम नहीं लिया। आज सुबह भी झमाझम बारिश होती रही। इससे लोगों को जहां उमसभरी गर्मी से राहत मिली वहीं, दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खिल गए।

रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला

पिछले कुछ दिनों से बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा था। आसमान में बादल छाते लेकिन, थोड़ी देर में ही छंट जाते। मंगलवार की शाम फिर आकाश में बादल छाए। धीरे धीरे हवा चलने लगी। जैसे जैसे अंधेरा बढ़ता गया वैसे वैसे मौसम बदलता गया। आधी रात के बाद बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला सुबह भी जारी रहा। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है और मौसम भी सुहावना हो गया है।

किसानों को मिली राहत

बगैर बारिश किसानों की फसलें सूख रही थीं। उनके लिए यह वर्षा संजीवनी बन गई है। हालांकि, इस वर्षा से आम के अलावा किसी भी फसल को नुकसान नहीं बताया जा रहा है। आम पर बारिश से कालापन आ रहा है।