Wife lover opened fire on husband in UP: अमरोहा जनपद के ग्राम नसीरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला किया। यह मामला तब शुरू हुआ जब खेमपाल सिंह नामक व्यक्ति को यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव लकड़हैट थाना नौगांवा सादात निवासी पंकज पुत्र शिव कुमार सिंह से चल रहा है।
पीड़ित खेमपाल सिंह के अनुसार, 15 जून को गांव नसीरपुर में चामुंडा मंदिर पर भंडारा आयोजित किया गया था, जिसमें पंकज भी शामिल हुआ था। इसी दौरान खेमपाल और पंकज के बीच कहासुनी हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना के चार दिन बाद, यानी 19 जून को पंकज अपने साथी भीम सिंह के साथ खेमपाल के गांव नसीरपुर पहुंचा। दोनों आरोपियों ने खेमपाल के घर के सामने बाइक खड़ी कर उसे गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। गोलीबारी से गांव में दहशत फैल गई। शोरगुल सुनकर जब लोग जमा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
खेमपाल की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पंकज और भीम सिंह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
हमले के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने नसीरपुर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Published on:
21 Jun 2025 07:43 am