Amroha News: मचान पर पति के साथ प्रेमिका के होने की भनक पत्नी को लग गई। वह रात में ही दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए खेत पर पहुंच गई। इस दौरान मचान पर पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था।
Amroha News: अमरोहा के हसनपुर में पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच-बचाव करते हुए पति ने पत्नी की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
मामला हसनपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव का है। यहां का युवक खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। खेत पर उसने मचान बना रखी है। मचान पर पति के साथ प्रेमिका के होने की भनक पत्नी को लग गई। वह रात में ही दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए खेत पर पहुंच गई। इस दौरान मचान पर पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था। पत्नी वहां पहुंचते ही मचान पर चढ़ गई।
पति ने की पत्नी की पिटाई
पत्नी और प्रेमिका ने एक दूसरे के बाल पकड़कर जमकर मारपीट की। बीच बचाव करने में पति के भी पसीने छूट गए। अंत में पति ने पत्नी की पिटाई कर किसी तरह से प्रेमिका को छुड़ाया। उधर, शोर-शराबा सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। इस दौरान किसी युवक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वारयर हुआ वीडियो
वीडियो आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है। गुरुवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि मचान पर मारपीट का वीडियो सामने आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।