21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब के खिलाफ इस जिले में गरजीं महिलाएं, पुलिस को भी दे दी चेतावनी

Highlights -बड़ी संख्या में एकजुट होकर थाने पहुंच गयीं महिलायें -अवैध शराब बंद कराने की मांग की -आगे तीव्र आन्दोलन की दी चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification
avaidh_sharab_amroha.jpg

अमरोहा: जनपद के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा । जिसको लेकर अब महिलायें विरोध में खड़ी हो गयीं हैं। इसी को लेकर गजरौला थाना क्षेत्र में कांकाठेर गांव की महिलाओं ने थाने का घेराव किया और इलाके में अवैध शराब पर पूरी तरह बंद कराने की मांग की। यही नहीं महिलाओं ने आन्दोलन की चेतावनी भी दी है। थाना प्रभारी डीके शर्मा ने आबकारी विभाग से वार्ता अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कही है।

आप परेशान न हों, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का ये है आसान तरीका

महिलाओं में रोष
गजरौला थाने क्षेत्र के कांकाठेर गांव की कुछ महिलाओं पर शराब का अवैध कारोबार करने का आरोप है। जिसके विरोध में गांव की महिलाएं थाने पहुंची तथा प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आंदोलित महिलाओं ने कहा कि पुलिस की साठगांठ से शराब का अवैध कारोबार गांव में किया जा रहा है। पुलिस को यदि कोई व्यक्ति शराब पिए हुए मिल जाता है तो उसे पकड़ लिया जाता है। जबकि जो महिलाएं शराब का कारोबार कर रही हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। एसएसआई को दिए गए शिकायती पत्र में महिलाओं ने शराब का कारोबार करने वाली महिलाओं के नाम भी लिखे। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में रामवती, सोनवती, मुन्नी, वीरवती, छोटी, कुंती समेत तीन दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल थीं।

KeyToSuccess: सिर से उठा पिता का साया, तो शाहीन नहीं हुई कमजोर, बनी तलाकशुदा महिलाओं का सहारा

परिवार प्रभावित
महिलाओं के मुताबिक गंगा पार के गांवों में शराब तोड़ी जाती है और उसे फिर गांव में बेचा जाता है। गांव के ज्यादातर पुरुष नशे के आदि हो चुके हैं। जिसका असर उनके परिवारों पर पड़ रहा है।