
Young Man Drowned In Ganga: आपको बताते चले कि घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते गहरे पानी में डूबता चला गया। स्थानीय गोताखोर आनन-फानन में गंगा नदी में कूदे और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद से पीएसी को बुलाया है। पीएसी के जवान युवक की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
तिगरी गांव निवासी सुलेमान उम्र 25 वर्ष पुत्र इकबाल रविवार दोपहर को स्नान करने के लिए गंगा घाट पर आया था। गंगा घाट पर वह स्नान कर रहा था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। पानी में डूबते ही उसने शोर मचा दिया। जिस पर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गए। लेकिन तब तक वह उनकी आंखों से ओझल हो गया। युवक के गंगा में डूबने की खबर मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर आ गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय गोताखोरों ने युवक की गंगा में तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने युवक की तलाश के लिए गाजियाबाद से पीएसी की टीम को बुलाया है। पीएसी के जवान युवक की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। परिजनों के मुताबिक गंगा में डूबने वाला युवक ई-रिक्शा चलाता है। युवक के डूबने से परिवार में मातम का माहौल है।
Published on:
08 Oct 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
