18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में नहाते समय गंगा में डूब गया युवक, तिगरी गंगा धाम में करने गया था स्नान

Amroha: अमरोहा के गजरौला में तिगरी गंगा धाम में स्नान करने गया युवक गंगा में डूब गया। डूबते युवक को आसपास स्नान कर रहे लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
young-man-drowned-in-ganga-while-bathing-in-amroha.jpg

Young Man Drowned In Ganga: आपको बताते चले कि घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते गहरे पानी में डूबता चला गया। स्थानीय गोताखोर आनन-फानन में गंगा नदी में कूदे और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद से पीएसी को बुलाया है। पीएसी के जवान युवक की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

तिगरी गांव निवासी सुलेमान उम्र 25 वर्ष पुत्र इकबाल रविवार दोपहर को स्नान करने के लिए गंगा घाट पर आया था। गंगा घाट पर वह स्नान कर रहा था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। पानी में डूबते ही उसने शोर मचा दिया। जिस पर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गए। लेकिन तब तक वह उनकी आंखों से ओझल हो गया। युवक के गंगा में डूबने की खबर मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर आ गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें:महापौर के बाद अब शिवसेना ने फूंका डीआरएम का पुतला, महापौर का मामला पंहुचा था थाने

स्थानीय गोताखोरों ने युवक की गंगा में तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने युवक की तलाश के लिए गाजियाबाद से पीएसी की टीम को बुलाया है। पीएसी के जवान युवक की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। परिजनों के मुताबिक गंगा में डूबने वाला युवक ई-रिक्शा चलाता है। युवक के डूबने से परिवार में मातम का माहौल है।