21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर में तैयार होगा जी प्लस वन डिजाइन स्तर के 100 बिस्तर का अस्पताल

अस्पताल बिल्डिंग निर्माण को मिली अनुमति, जनवरी माह में टेंडर की होगी प्रक्रिया

3 min read
Google source verification
100 bed of G plus one design level will be ready in Anuppur

अनूपपुर में तैयार होगा जी प्लस वन डिजाइन स्तर के 100 बिस्तर का अस्पताल

अनूपपुर। आखिरकाल लम्बे समय से जिला अस्पताल नई बिल्डिंग की प्रस्तावित योजना को शासन द्वारा हरी झंडी मिल गई है। जिला अस्पताल परिसर में ही प्रस्तावित १०० बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल की नई बिल्डिंग निर्माण का कार्य जनवरी माह के अंत तक आरम्भ कर दिया जाएगा। सम्भावना है कि आगामी सप्ताह तक भोपाल से बिल्डिंग निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी आम्भ कर दी जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि डिजाइन सहित अन्य अप्रूवल्स को लेकर फाइलों में अटका अस्पताल भवन निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिसमें अब शासन ने भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। १७.२९ करोड़ की प्रस्तावित जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग जी प्लस वन डिजाइन स्तर की बनाई जाएगी। जिसमें भविष्य को देखते हुए तीन मंजिल तक भवन को खड़ा किया जा सकेगा। इसमें वर्तमान में ग्राउंड तथा पहली मंजिल का निर्माण प्रस्तावित है। इस भवन के निर्माण में वर्तमान आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्थाओं का ख्याल रखा गया है। इसके अलावा परिसर में ही वर्तमान संचालित जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को भी इस भवन से इंटर कनेक्ट करते हुए इसका लाभ लिया जाएगा। नए भवन में १०० बिस्तर क्षमता की व्यवस्था रखते हुए बड़े आकार और सुविधायुक्त वार्ड का निर्माण कराया जाएगा। ताकि एक ही वार्ड में अधिक मरीजों को भर्ती कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान की जा सकेगी। वहीं पुराने तथा वर्तमान संचालित जिला अस्पताल की१०० बिस्तर क्षमता वाले भवन का उपयोग भी स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्थाओं के रूप में किया जाएगा। नए भवन के बनने के बाद पुराने भवन की डिजाइन में भी कुछ तब्दीली करते हुए और सुविधायुक्त परिसर बनाने की योजना है। जबकि ट्रामा सेंटर भवन को वातानुकूलित विशेष ऑपरेशन थियेटर बनाते हुए मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मद्देनजर डिजाइन किया जा रहा है। विदित हो कि वर्तमान में १३० बिस्तर क्षमता वाले जिला अस्पताल परिसर में जगह व वार्डो की कमी के कारण ७० से अधिक मरीजों की भर्ती और उपचार की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। यहां तक आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। जबकि सीएचसी तर्ज पर बनी वर्तमान जिला अस्पताल की बिल्डिंग भी जर्जर और मरीजों की तादाद के अनुसार अपर्याप्त साबित हो रही है।
कलेक्टर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग सम्भागीय परियोजना ईकाइ शहडोल(पीआईयू) के अनुसार पूर्व में निर्माणाधीन जनपद की समस्त पुरानी बिल्डिंगों को डिस्मेंटल कर नए जिला अस्पताल भवन की नींव रखी जाएगी। निर्माण में वर्तमान स्वसहायता भवन सहित अस्पताल की अन्य पुरानी बिल्डिंगों को भी नए भवन से इंटर कनेक्ट करते हुए एक-दूसरे को जोड़ा जाएगा। जरूरत के अनुसार उनमें तोड़ फोड़ डिजाइन बदले जा सकते हैं। वाहन पार्किंग सहित परिजनों के बैठने की सुविधा सहित आसपास हरियाली कायम रखने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। फिलहाल सर्किट हाउस सहित २२ पुराने भवनों को डिस्टमेंटल किया जाना प्रस्तावित है।
बॉक्स: समयावधि का रखा जाएगा ख्याल
जिला अस्पताल के लिए प्रस्तावित नई भवन निर्माण को लेकर कलेक्टर ने पीआईयू को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भवन निर्माण की प्रक्रिया समयावधि के दौरान ही कराई जाएगी। अबतक अनेक निर्माण कार्य समयावधि के बाद भी आधी-अधूरी है। इसमें इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कलेक्टर ने कहा इसके लिए जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन खुद मॉनीटरिंग का भवन का कार्य कराएगी। वहीं अब पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यालय को शहर के अन्यत्र स्थापित करने की भी योजना बनाई जा रही है, उल्लेखनीय है कि इस जमीन का उपयोग जिला अस्पताल के स्टाफों के लिए आवासीय परिसर निर्माण में किया जाएगा।
वर्सन:
शासन द्वारा भवन निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, सम्भावना है कि आगामी सप्ताह तक टेंडर भी जारी कर दी जाएगी। प्रयास होगा कि भवन का निर्माण समयावधि में ही पूर्ण कराई जा, ताकि वर्तमान परेशानियों से मरीजो ंव स्टाफो को राहत मिले।
चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर अनूपपुर।
------------------------------