
प्रथम सूची में 1185 छात्र प्रवेश के लिए चयनित
अनूपपुर. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे नए शैक्षणिक सत्र के प्रथम चरण में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। अब तक विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में 300 से अधिक छात्रों ने प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। जबकि 1315 सीटों के लिए पहले चरण में 1185 छात्रों को प्रवेश के लिए चयनित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए 9527 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 7322 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। प्रवेश परीक्षा में अर्ह अंक पाने वाले 1185 छात्रों को पहले चरण में प्रवेश के लिए सूचित किया जा चुका है। इन छात्रों को अंतिम तिथि 15 जून तक अंतरिम प्रवेश के लिए आवेदन करना है।
प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद जुलाई में इन छात्रों के प्रवेश को अंतिम रूप दिया जाएगा। आवेदन और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑन लाइन है। उन्होंने बताया कि अभी तक 300 छात्रों प्रवेश ले चुके हैं। प्रवेश के लिए अर्ह छात्रों की दूसरी सूची 21 जून तक घोषित होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने वाले छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक सेमेस्टर के सभी विषयों में उनकी 75 प्रतिशत उपस्थिति रहे। इसके लिए उन्हें नियमित कक्षाएं लेनी होंगी एवं प्रेक्टिकल करने होंगे। अन्यथा की स्थिति में उन्हें सेमेस्टर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
----------------
आयोजित हुई द्विपक्षीय वार्ता
अनूपपुर. मप्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रबंध संचालक के सभाकक्ष शक्ति भवन जबलपुर में म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक अनूप कुमार नंदा से उत्पादन कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर चर्चा की, जिसमें चचाई व सारणी में 600-660 मेगावाट की नई इकाई लगाने, कंपनी के रिक्त पड़े सैकड़ो आवासों में अतिक्रमण मुक्त कराने, उच्च वेतनमान की विसंगति दूर करने, अतिकाल की सीमा प्रतितिमाही 125 घंटे करने, डिप्लोमा पास संयंत्र सहायको को कनिष्ठ अभियंता पद पर पदस्थ करने, कंपनी कैडर के कर्मचारियों को भी बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देने, फ्रिंज बेनिफिट्स में शीघ्र संशोधन कर लागू करने, ठेके पर कार्यरत श्रमिकों को बड़ी कंपनी के माध्यम से कार्य पर रखकर उनका शोषण रोकने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। द्विपक्षीय वार्ता में मप्र. बिजली कर्मचारी महासंघ ने अनूप कुमार नंदा प्रबंध संचालक मप्र. पावर जनरेटिंग कंपनी से उत्पादन कर्मचारियों की समस्यायों पर बिंदुवार चर्चा की। जिसमें प्रबंध संचालक ने समस्यायों के निराकरण का आश्वासन दिया।
Published on:
10 Jun 2018 05:46 pm

बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
