अनूपपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…17 पैसेंजर ट्रेनें 7 जून तक हुई रद्द, निर्माण कार्य बना बाधा

Trains Cancelled: मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया स्टेश से गुजरने वाली 17 पैसेंजर ट्रेनों को 7 जून तक रद्द कर दिया गया है। इसका कारण झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग कार्य है।

2 min read
Jun 02, 2025

Trains Cancelled: झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने 1 जून से अनूपपुर, शहडोल, उमरिया से होकर गुजरने वाली 17 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कुछ के रूट डायवर्ट किए हैं। इससे एक बार फिर यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। अब उन्हें निजी वाहनों या फिर बस से यात्रा करनी पड़ रही है। जिसमें समय तो ज्यादा लगता ही है। ज्यादा रुपए भी खर्च करने पड़ रहे हैं।

लोगों का कहना है कि पिछले दो साल से आए दिन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इससे पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है। यात्रियों की सुविधा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है। बताया जाता है कि रेलवे ने अधोसंरचना विकास कार्य के लिए झलावारा स्टेशन पर कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 17 यात्री ट्रेनों को रद्द किया है।

दो ट्रेनें होंगी डाइवर्ट

दो यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। 2 से 6 जून तक गाड़ी संया 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस वाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट से होते हुए चलेगी। इसी तरह 2 से 6 जून तक गाड़ी संया 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस वाया बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए बरौनी जाएगा। शहडोल अनूपपुर के यात्रियों को कटनी से ट्रेन पकड़नी पड़ेगी। जनसंपर्क अधिकारी रेलवे बिलासपुर अंबिकेश साहू ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के लिए ट्रेनों को बंद किया गया है, ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी क्षेत्र में ट्रेन बंद की जाती हैं। डेवलपमेंट कार्य भी आमजन के लिए ही किया जा रहा है।

इन यात्री ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द

  • 1 से 7 जून तक- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236)
  • 3 से 9 जून तक- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235)
  • 2 से 7 जून तक- जबलपुर-अबिकापुर एक्सप्रेस (11265)
  • 3 से 8 जून तक- अबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266)
  • 2, 4 एवं 6 जून- रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751)
  • 3, 5 एवं 7 जून- चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (11752)
  • 2 एवं 5 जून- लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस (12535)
  • 3 एवं 6 जून- रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (125356)
  • 3 एवं 6 जून- दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (22867)
  • 4 एवं 7 जून- निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22863)
  • 2 जून- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214)
  • 5 जून- दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (18205)
  • 7 जून- नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18206)
  • 3, 5 एवं 7 जून- चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर (51755)
  • 3, 5 एवं 7 जून- अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर (51756)
  • 2 एवं 7 जून- कटनी-चिरमिरी पैसेंजर (61601)
  • 3 जून- चिरमिरी-कटनी पैसेंजर (61602)

वैकल्पिक व्यवस्था करे रेलवे प्रबंधन

प्रतिदिन कोतमा से अनूपपुर की यात्रा करने वाले व्यापारी मुकेश सोनी ने कहा कि यात्री ट्रेनों का परिचालन मेंटेनेंस कार्य का हवाला देकर आए दिन बंद कर दिया जाता है। जबकि इसी रूट से माल गाड़ियां गुजरती हैं रेलवे प्रबंधन दोहरी नीति अपना रहा है। रेलवे प्रबंधन मालगाड़ियों का संचालन भी इस दौरान बंद करें या फिर यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करें।

अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन को भी किया बंद

स्थानीय सुनील दुबे ने कहा कि रेलवे प्रबंधन बिना कुछ सोचे समझे यात्री ट्रेनों को बंद कर देता है। अनूपपुर से चिरमिरी तक जाने वाली ट्रेन को भी झलवारा में होने वाले कार्य के लिए बंद कर दिया गया है जबकि इस ट्रेन का उस रूट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि जबलपुर जाना है लेकिन जबलपुर तक जाने वाले ट्रेन को रद्द कर दिया है ऐसे में कैसे यात्रा हो।

Published on:
02 Jun 2025 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर