
प्रशिक्षण में लापरवाही पर 6 शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने किया निलंबित
अनूपपुर। प्रशिक्षण में समय से पहुंचने एवं पूरी समयावधि में रहने तथा ज्मिेदारियों को प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक रूप से समझने के प्रति कलेक्टर ने अपना रूख पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रशिक्षण में लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण में विल्ब से आए एवं प्रशिक्षण उपरांत परीक्षण में कम अंक पाने वाले मतदान कार्मिको को एससीएन भी दिया गया था। बावजूद उनके अनुक्रम में प्रशिक्षण में रुचि न लेकर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नरबदिया मरावी माध्यमिक शिक्षक मिडिल स्कूल लालपुर, मिलन सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल लखारी, धनेश्वरी परस्ते सहायक शिक्षक शासकीय उत्ततर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी, मुन्नी देवी पनिका सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय जमुनादादर, अलखेसिया खलको वरिष्ठ अध्यापक शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय चोलना एवं मुनिराज द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक शासकीय उ"ातर माध्यमिक विद्यालय राजेंद्रग्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित की अवधि में उक्त सभी का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय विकास अनूपपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन कर रहे सभी शासकीय सेवकों को चेताया है कि प्रशिक्षण समेत निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह सजग रहें। किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापरवाही पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की
Published on:
07 Apr 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
