27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित होगी 660 मेगावाट की नवीन परियोजना

ताप विद्युत गृह चचाई का विधानसभा समिति ने किया निरीक्षण, सीएसआर मद का जनहित में उपयोग के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
660 MW new project to be set up at Amarkantak Thermal Power Station Ch

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित होगी 660 मेगावाट की नवीन परियोजना

अनूपपुर। मप्र विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अध्ययन के तहत बुधवार ५ फरवरी की शाम अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की। समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह, सदस्य नीना विक्रम वर्मा, जालम सिंह पटेल, संजय यादव, बहादुर सिंह चौहान ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जिला योजना समिति के सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एनके तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सरकारी उपक्रमों संबंधित मप्र विधानसभा समिति के पदाधिकारियों का विधायक बिसाहूलाल सिंह ने शाल-श्रीफल से तथा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर व ताप विद्युत गृह चचाई के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह एवं सदस्यों को अमरकंटक ताप विद्युत गृह की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए ताप गृह के अधिकारियों ने विद्युत गृह के इतिहास, प्रचलित इकाई, तकनीकी डाटा, उत्पादन आंकड़े, कोयले की आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी। सभापति ने सीएसआर(औद्योगिक सामुदायिक सामाजिक दायित्व) के तहत पेयजल, विद्युत, सडक़ एवं शैक्षणिक तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुविधा विस्तार के लिए मद का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक बिसाहूलाल सिंह से परामर्श कर सीएसआर का उपयोग होना चाहिए। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि ताप विद्युत गृह चचाई में 40 वर्ष पूर्व 30 मेगावाट की 2 यूनिट को स्थापित किया गया था, जो उत्पादन कर अपना उपयोगी कार्यकाल 25 वर्षों से अधिक समय पूर्व करने के बाद वर्ष 2009 को इकाई का परिचालन समाप्त कर दिया गया। वर्तमान में 210 मेगावाट की 1 यूनिट कार्यरत है जो उनके ही प्रयासों से स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट की नवीन विद्युत इकाई के निर्माण के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 660 मेगावाट इकाई की परियोजना की अनुमानित लागत 4665.87 करोड़ आंकी गई है। उन्होंने कहा कि वह नई इकाई के लिए प्रयासरत है। सीएसआर मद से अस्पताल, स्मार्ट क्लास के संचालन, सडक़, पानी व आंगनबाड़ी केन्द्रों को दुरूस्त करने के लिए ताप विद्युत गृह के अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की है। विधायक ने पावर प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए प्रबंधन से मजदूरों को निर्धारित मजदूरी दर का भुगतान कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्धारित मजदूरी दर का भुगतान न करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।
-----------------------------------------------------