22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

73 फीसदी मतदाताओं ने दी मतो की आहुति, ईवीएम में बंद 12 प्रत्याशियों की किस्मत

मतदान केन्द्रों पर सुबह से रही लम्बी कतारें, नवयुवकों के साथ बुजुर्गो ने भी उत्साह के साथ किया मतदान

6 min read
Google source verification
73 percent of voters gave votes, 12 candidates locked in EVMs

73 फीसदी मतदाताओं ने दी मतो की आहुति, ईवीएम में बंद 12 प्रत्याशियों की किस्मत

अनूपपुर। लोकतंत्र के महापर्व में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र 87 के लिए हुए उपचुनाव में मंगलवार ३ नवम्बर की सुबह ७ बजे से शाम ६ बजे तक हुए मतदान में लगभग ७२ फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों की आहूति दी है। इनमें पुरूष मतदाता 64389 एवं महिला मतदाता 57816 एवं अन्य मतदाता 2 शामिल रहे। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी में खड़े १२ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया, जहां १० नवम्बर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। कोरोना संक्रमण की सुरक्षा उपायों के बीच मतदान की प्रक्रिया सुबह ७ बजे से आरम्भ हुई जो शाम ६ बजे तक चली। मतदाता शाम तक मतदान करते रहे। हालांकि विधानसभा क्षेत्र में सुबह ठंड और कोरोना के कारण शुरूआती समय में मतदान का प्रतिशत धीमी रही। प्रथम एक घंटा में पूरे विधानसभा क्षेत्र में ३ फीसदी वोटिंग हुई। लेकिन जैसे जैसे दिन की गर्मी बढ़ती गई ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों के लोगों ने घरों से बाहर निकल मतदान केन्द्रों का रूख किया। वोटिंग के लिए सुबह से ही बूथों पर लम्बी कतारें लगने आरम्भ हो गई थी। दिन चढऩे के साथ युवतियों, बुजूर्गों एवं महिलाओं के आने का सिलसिला जारी हो गया। वहीं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में खेतिहरी किसानों ने दोपहर के बाद मतदान में दिलचस्पी दिखाई। शाम में पांच बजे तक वोट डालने मतदाताओं की भीड़ कतारबद्ध रही। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्रों से कुल १२ उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इन प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला १ लाख ७० हजार ३९२ मतदाताओं को करना था।
बॉक्स: ऐसे बढे मतों के ग्राफ
समय प्रतिशत (महिला- पुरूष)
७-८ ३.०७ (२.५४ - ३.५७)
८-९ १४.२२ (१३.१२ -१५.२७)
१०-११ २३.३७ (२२.०९ -२४.५७)
११-१२ ३२.२० (३०.७० -३३.६२)
१२-१ ४०.३८ (३८.७७ -४१.९९)
१-२ ४७.६६ (४५.९६ - ४९.२७)
२-३ ५४.७९ (५३.१४ - ५६.३६)
३-४ ६१.५१ (६०.१५ - ६२.७९)
४-५ ६७.६० ( ६५.८९ - ६९.२१)
-------------
बॉक्स- पिछले वर्ष यह रहा मतदान का औसत
वर्ष २०१३ में अनूपपुर में ६५.५३ पुरूष तथा ६१.७५ महिला सहित कुल ६३.७२ प्रतिशत वोट रहा था जबकि २०१८ में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में ७४.३९ प्रतिशत रहा। कुल १६४१२५ मतदाताओं में से १२२०८६ मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें ८४७२७ पुरूष मतदाताओं में से ६३३८९ जो ७४.८२ प्रतिशत तथा ७९३८५ कुल महिला मतदाताओं में से ५८६९७ जिनका प्रतिशत ७३.९४ रहा।
---------------------------------------------------------------
बॉक्स: शुरूआती चरण में मशीनों ने दिया धोखा
मंगलवार को ईवीएम मशीनों सहित वीवीपैट की मॉकपोलिंग के दौरान कुछ उपकरणों ने मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया। जिसके कारण निर्धारित समय से आरम्भ होने वाला मतदान प्रकिया विलम्ब से आरम्भ हुआ। जानकारी के अनुसार बूथ क्रमांक २ बकही में ईवीएम मशीन खराब हुए, जहां कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया अवरूद्ध रहा, जबकि बूथ क्रमांक ९५ पर भी उपकरण में खराबी आई। जानकारी के अनुसार मॉक पॉल के दौरान १ बीयू, दो सीयू और ४ वीवी पैट में तथा मतदान के दौरान २ वीवी पैट में खराबी आई, जिसे तत्काल सुधार किया गया।
-----------------------------------------------------
बॉक्स- कांग्रेस प्रत्याशी ने किया खम्हरिया बूथ पर तो भाजपा प्रत्याशी ने परिवार सहित परासी में डाले वोट
मतदान आरम्भ होने के उपरांत मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह कुंजाम ने अपनी पत्नी के साथ ग्राम खम्हरिया के बूथ क्रमांक 36 में मतदान किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह अपने परिवार सहित परासी ग्राम के बूथ क्रमांक १७० पर मतदान किया।
----------------------------------------------------
बॉक्स: आजादी के पहले जन्मे मतदाता मनसुखलाल ने किया मताधिकार का प्रयोग
आजादी के पहले जन्मे मतदाता मनसुख लाल जिनका जन्म आजादी के पहले 1946 में हुआ था, ने मतदान केंद्र-70 में जाकर परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा आजादी के बाद से आयोग द्वारा मतदान को सुगम बनाने नवाचार किए जा रहे हैं। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए। मनसुखलाल दिव्यांग मतदाता हैं, उन्हें व्हीलचेयर से केन्द्र तक पहुंचाया गया।
-------------------------------------------------------
कमिश्नर एवं एडीजी पहुंचे मतदान केन्द्र किया निरीक्षण
अनूपपुर। कमिश्नर शहडोल नरेश पाल एवं एडीजी शहडोल रेंज जी जनार्दन ने विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में निर्वाचन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण, एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन, पुलिस बल, अर्धसैनिक बल एवं विभिन्न निगरानी दलों द्वारा पूरी मुस्तैदी से नजर रखी जा रही थी। सुरक्षा के लिए ८१८ विशेष जवानों को लगाया गया था, जिनमें मतदान केंद्रों में निगरानी के लिए 481, पुलिस पैट्रोलिंग में 90, सेक्टर पुलिस मोबाइल में 60, एसएसटी/एफ़एसटी में 94, नाकों में 18, क्यूआरटी में 25, ज़ोनल पुलिस मोबाइल में 50 पुलिस बल लगाए गए थे।
-------------------------------------------------------------------
मत की गोपनीयता भंग करना अपराध, एफआईआर दर्ज की कार्रवाई
अनूपपुर। विधानसभा उप निर्वाचन में सोशल मीडिया पर मत की गोपनीयता भंग करने पर सुभाष मिश्रा एवं राहुल दुबे पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एफआईआर पंजीबद्ध करने निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतदान की गोपनीयता भंग करना गम्भीर अपराध है ऐसा करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मत की गोपनीयता भंग करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 94 के तहत अपराध है। मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है। विदित हो कि दोनों व्यक्तियों ने मतदान के दौरान अपने मोबाइल से बटन दबाते हुए का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल कर दिया है।
----------------------------------------------------------
बॉक्स: कोरोना संक्रमण उपायों के बीच मतदाताओं ने किए मतदान
उपचुनाव में कोरोना संकट को देखते हुए प्रशासन द्वारा विधानसभा के २२० मतदान केन्द्र सहित ३१ सहायक केन्द्रों सहित कुल २५१ बूथों पर कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए गए थे। जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाइजेशन, बिना मास्क वाले व्यक्ति को मास्क पहनाकर और ग्लव्स पहनाने उपरांत बूथ के अंदर प्रवेश कराया गया। यहीं नहीं सोशल डिस्टेसिंग बनी रही, गोल घेरा बनाए गए थे। अगर थर्मल स्क्रीनिंग में किसी मतदाता का तापमान मानक से अधिक पाया गया तो उसे १० मिनट बाद दोबारा जांच उपरांत बूथ के अंदर भेजा गया या तापमान अधिक ही पाए जाने पर टोकन देकर शाम ५-६ बजे के बीच(अंतिम ऑवर) मतदान के लिए बुलाया गया। इसके लिए ५३७ थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, ११०० (५०० एमएल) बोतल सेनेटाइजर, ३६१५ फेस सील्ड, ४२० पीपी किट, १.२८ लाख रबर ग्लव्स, डस्टबीन २५१ पीस उपलब्ध कराए गए थे। बावजूद मतदाताओं का उत्साह कोरोना संक्रमण के बीच भी कम नहीं हुआ। शहरी मतदाताओं के साथ ग्रामीण मतदाताओं ने भी सुरक्षा उपायों के बीच मतदान का किया।
-------------------------------------------------------
बॉक्स: प्रथम बार मतदान कर रहे युवाओं ने कहा- मतदान करके बहुत अच्छा लगा
वयस्क मतदाताओं सहित युवा मतदाता भी अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाने में पीछे नहीं रहे। युवा मतदाता रवि सोंधिया, श्रेया द्विवेदी, आयुषी, अनिकेत, रूपाली सहित हजारों मतदाताओं ने मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। वहीं ग्रामीण अंचलों में युवाओं ने सेल्फी फोटो लेकर अपनी पहली वोंटिंग की खुशी का इजहार किया।
---------------------------------------------------
बॉक्स: कोतमा सीईओ मतदान से रह गए वंचित
जनपद पंचायत कोतमा में पदस्थ जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी इस वर्ष अपने मताधिकार से वंचित रह गए। वे वोट डालने जैतहरी नगरपंचायत के वार्ड क्रमांक ११ स्थित बूथ क्रमांक १९८ पर पहुंचे थे। लेकिन उनका वोटर लिस्ट में ही नाम शामिल नहीं था। इससे पूर्व वे इसी वार्ड क्रमांक में अपने मताधिकार का उपयोग किया था।
------------------------------------------------------
वर्सन:
कोरोना काल में लोकतंत्र के महापर्व में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने घरों से बाहर निकलकर मतदान में अपना सहयोग प्रदान किया, इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। चुनाव में कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली, सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुए, प्रशासन की ओर से बढिया व्यवस्था बनाया गया था।
विश्वनाथ सिंह कुंजाम, प्रत्याशी कांग्रेस
-------------------
पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हुए, कहीं भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई। मतदाताओं ने उत्साह के साथ कोरोना महामारी के बीच बूथ पहुंचकर मतदान किया, इसके लिए मतदाताओं के आभारी हैं। प्रशासन ने भी अपनी स्तर से बेहतर व्यवस्था बनाया, हम प्रशासन को भी धन्यवाद देते हैं।
बिसाहूलाल सिंह, प्रत्याशी भाजपा
-----------------------------------------------------------
मतदान बाद बायोमेडिकल वेस्ट किया गया डिस्पोज
अनूपपुर। शाम ६ बजे तक लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। जिसके बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए बायोमेडिकल वेस्ट को निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार डिस्पोज किया गया। उल्लेखनीय है कि मतदाताओं को ईवीएम बटन दबाने एवं हस्ताक्षर के लिए एक हाथ के डिस्पोजबल ग्लव्ज प्रदान किए गए थे, जिन्हें मतदान उपरांत प्रत्येक मतदान केंद्र में स्थापित डस्टबिन में मतदाताओं द्वारा जमा किया गया, जिसे प्रशिक्षित बायो मेडिकल प्रबंधन टीम द्वारा विधिवत रूप से डिस्पोज किया गया।
-------------------------------------------------------
बॉक्स: कहां कितने उम्र के मतदाता
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल 170392 मतदाता हैं। इनमे से महिला मतदाता 83064 तथा पुरूष मतदाता 87324 है। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। इनमें 18-19 आयु वर्ग के 3720 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 2125, महिला 1594 मतदाता एवं १ अन्य मतदाता 1 हंै। जबकि 20-29 आयु वर्ग में 43227 मतदाताओं में पुरुष 22299, महिला मतदाता 20926 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। 30-39 आयु वर्ग में कुल 46177 मतदाता हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 24390, महिला मतदाता 21786 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। 40-49 आयु वर्ग में मतदाता 34412 हैं। इनमें पुरुष 17085 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 17327 है। 50-59 आयु वर्ग में कुल मतदाता 23547 हैं। इनमे से पुरुष 12094 एवं महिला 11453 मतदाता हैं। 60-69 आयु वर्ग में कुल मतदाता 12584 हैं, जिनमें पुरुष 6331 एवं महिला 6253 है। 70-79 आयु वर्ग में कुल मतदाता 5362, इनमें पुरुष 2429 एवं महिला मतदाता 2933 है। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल मतदाता 1363 हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 571 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 792 है।
--------------------------------------------------------------
डाक मतपत्र की स्थिति
विधानसभा उपचुनाव में ८० वर्ष आयु व दिव्यांग मतदाताओं सहित कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आयोग द्वारा डाक मतपत्र की सुविधा बनाई गई थी। जिसमें कुल 1380 चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं द्वारा फॉर्म 12डी में आवेदन किया था। इनमें 80 वर्ष से अधिक उम्र श्रेणी के 584 मतदाता, दिव्यांग श्रेणी के 770 मतदाता एवं कोविड मरीज़ श्रेणी के 26 मतदाता थे। 23 अक्टूबर से चलित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर डाक मतपत्र सुविधा के माध्यम से मतदान कराया जाना प्रारम्भ किया था, जिसे मतदान से एक दिन पूर्व तक पूर्ण किया जाना निर्धारित किया गया था।
----------------------------------------------
एसएएफ जवान मिला पॉजिटिव, हुआ आइसोलेट
मतदान के दौरान आज एक एसएएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल आइसोलेट कराया गया। यहीं नहीं साथ रहे अन्य जवानों का भी मेडिकल टेस्ट कराते हुए अन्य जवानों की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। बताया जाता है कि जवान मंडला जिले से आई कंपनी का जवान था, जिसका पूर्व में कोविड जांच हुआ था, इसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई थी।
----------------------------------------------