
भालूमाड़ा थाना अंतर्गत पोड़ी गांव के बहेरा टोला में घर में सो रहे 16 वर्षीय छात्र की हत्या हो गई। धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। मृतक के गले में चोट के कई गहरे निशान हैं। घर के आंगन में ही मृतक के माता-पिता व भाई-बहन भी सो रहे थे। हत्या की वारदात घर की लाइट बंद कर की गई है। हत्या की सूचना मृतक के चाचा चेतराम पनिका एवं ग्रामीणों ने रात 3 बजे ही थाना भालूमाडा में दे दी थी। सुबह थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम है। मृतक 10वी क्लास में पढ़ाई करता था उसको आंख से कम दिखाई देता था। घटना के बारे में बताया गया कि नितेश उर्फ नान भइया 16 वर्ष पिता कौशल पनिका मंगलवार की रात में खाना खाकर कमरे में सोया था। आंगन में घर के सभी लोग भी सोए थे। रात में पूरे गांव की लाइट जल रही थी सिर्फ घर की लाइट गोल होने पर पिता ने देखा तो बिजली ग्रिप निकली थी। उसे लगाते ही लाइट चालू हो गई। लाइट चलने पर देखा कि कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ बेटे का शव पड़ा हुआ था। घर वालों की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग भी आ गए एवं सरपंच को सूचना दी गई। देर रात थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना स्थल के पास आंगन में ही मृतक के माता-पिता एवं भाई-बहन भी सोए थे, लेकिन वारदात का किसी को पता ही नहीं चला। किसी को चीख पुकार तक सुनाई नहीं दी।
एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉयड टीम भी पहुंची
नाबालिग ही धारदार हथियार से हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी, एसडीओपी आरती शाक्य, थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको, कोतमा रत्नाम्बर शुक्ला सहित टीम मौके पर पहुंची। अंधी हत्या को लेकर एफएसएल डॉक्टर, डॉग स्क्वायड सहित साइबर टीम भी पहुंची। अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है।
मोबाइल, कुल्हाड़ी एवं कपड़े जब्त
सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस एवं अन्य जांच टीम ने मृतक के घर सहित आस पास का भी मुआयना किया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक के मोबाइल एवं कपड़े सहित अन्य वस्तुओं की जब्ती कर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।
पुलिस टीम एवं अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हंै। अतिशीघ्र पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इसरार मंसूरी, एडिशनल एसपी
Published on:
29 May 2025 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
