
Action will be on pending complaints
उमरिया. भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के लिए एसडीएम एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग के विरूद्ध कमिश्नर को कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने, 300 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने सर्व संबंधितों से कहा है कि अगले टीएल बैठक तक शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करें अन्यथा कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगे।
समय सीमा की बैठक में दस्तक अभियान की समीक्षा के साथ अस्पतालों में खाने का भुगतान 4-5 माह से नही होने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए जिला कोषालय अधिकारी से कहा है कि समस्त बीएमओ से अभिलेख मंगाकर भुगतान की जांच करें और यदि गडबडी पाई जाती है, तो कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यानिकी से ऐसे समस्त हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिन्हें बीज या अन्य सामग्री प्रदाय की गई है। कलेक्टर ने छात्रवृत्ति भुगतान की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि प्रदेश में उमरिया जिला छात्रवृत्ति भुगतान में प्रथम स्थान पर रहा है, इसके लिए सहायक आयुक्त आजाक को बधाई दी। कलेक्टर ने कौडिया स्थित गौ-शाला को चालू कराने हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से समस्त औपचारिकताएं पूरी कराने, नगर में सुअरों के आतंक को समाप्त करने हेतु एसडीएम एवं सीएमओ से कहा है कि अभियान चलाकर अवारा घूमने वाले सुअरों को जिले के बाहर छोडऩे की व्यवस्था करें और पालकों के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा कर अधिकारियों से कहा कि इस वर्ष प्लास्टिक के तिरंगे पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है इस पर विशेष नजर रखे। इस दौरान जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के भ्रमण की समीक्षा की गई। जिसमें जो कमियां पाई गई है उसे संबंधित विभाग ठीक कराएं। कई पंचायतों में लगाये गये पौधों के सूखने की जानकारी पर कलेक्टर ने सूखे पौधे के स्थान पर नये पौधे लगाकर उसकी सिंचाई, गोड़ाई एवं सुरक्षा अनिवार्य रूप से कराने को कहा। बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
Published on:
23 Jan 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
