13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपर कलेक्टर ने सीएस की लगाई अनुपस्थिति, समय पर पहुंचने दिए निर्देश

स्त्री रोग वार्ड की मुख्य मार्ग पर नाली खुदाई देखकर नाराज हुए अधिकारी, जल्द कार्य पूर्ण कराने दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Additional Collector ordered absence of CS, timely instructions

Additional Collector ordered absence of CS, timely instructions

अनूपपुर। जिला अस्पताल में निर्धारित समय उपरांत पहुंचने वाले डॉक्टरों की जांच में अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी ने जिला अस्पताल का सुबह ९ बजे निरीक्षण किया, जहां जिला अस्पताल प्रशासन को अनुपस्थित देखते हुए उपस्थिति पंजीयन पर ए लिख एकदिनी अनुपस्थिति घोषित की। वहीं प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के मुख्य मार्ग पर खोदे गए नाली के निर्माण पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई तथा उसे जल्द ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई व मरीजों का हालचाल जाना। हालांकि इस दौरान मरीजों की कम संख्या होने पर व्यवस्थाएं सामान्य दिखी। लेकिन निर्धारित समय के उपरांत सीएस के जिला अस्पताल आगमन पर अपर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए सीएस से कहा जब अस्पताल प्रशासन ही लापरवाह होगा तो व्यवस्थाएं तो भगवान भरोसे ही चलेगी। बताया जाता है कि जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की मिली शिकायत पर अपर कलेक्टर सीएमएचओ डॉ.आरपी श्रीवास्तव के साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां सुबह ९ बजे तक अस्पताल प्रशासन की उपस्थिति नहीं थी। इस दौरान अपर कलेक्टर ने उपस्थिति पंजीयन मंगवाते हुए सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते को अनुपस्थित घोषित कर दिया। आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कड़ी फटकार लगाई। वहीं एक सप्ताह से खोदी गई पानी निकासी वाले नाली निर्माण अबतक पूर्ण नहीं होने पर १० फीट की नाली कबतक पूर्ण होंगे की बात कहते हुए जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विदित हो कि प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के मुख्य मार्ग पर नाला के खोदे के गड्ढे के कारण गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहीं नहीं मार्ग में गड्ढा होने के कारण उपरीमंजिल पर चढ़कर सबवे मार्ग से फिर नीचे उतरकर अपना उपचार कराना पड़ता है। जिसमें अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।
जांच के दौरान सीएस की अनुपस्थिति मिली, जिसपर सीएस को अनुपस्थित करते हुए समय पर पहुंचने तथा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. आरपी तिवारी, अपर कलेक्टर अनूपपुर।