12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सब स्टेशन तैयार लेकिन ट्रांसफार्मर नदारद, नहीं खींच सकी तार

बिजली की अघोषित कटौती से नगरवासी हुए हालाकान

2 min read
Google source verification
All station ready but no transformer

सब स्टेशन तैयार लेकिन ट्रांसफार्मर नदारद, नहीं खींच सकी तार

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर नगरीय क्षेत्र से ग्रामीण अचंलों के बीच एक ही लाईन से जुड़ी बिजली व्यवस्था को अप्रैल माह से अलग बिजली आपूर्ति बनाने की व्यवस्था अपने निर्धारित समय के तीन माह बाद भी पूरी नहीं हो सकी। अनूपपुर उपकेन्द्र के समतुल्य बन रहा अन्य तिपाननदी सबस्टेशन आधी अधूरी निर्माण में फीडर सेपरेशन व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। जबकि ग्रामीण अंचलों की फॉल्ट से जुड़ी जिला मुख्यालय नगरीय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रत्येक घंटे बाद अघोषित विद्युत कटौती के रूप में नागरिकों के लिए हालाकान बनी हुई है।

बिजली विभाग निर्माण कार्यो को लेकर गंभीर नहीं है
बावजूद बिजली विभाग निर्माण कार्यो को लेकर गम्भीर नहीं है। तिपाननदी सबस्टेशन के लिए सतना या जबलपुर से ५ एमवीए उच्च क्षमता की ट्रांसफार्मर अबतक उपलब्ध नहीं हो सकी है। यहां तक दो माह पूर्व युद्ध स्तर पर चालू तार बिछाने का कार्य भी सुस्त गति में आधी-अधूरी ही बिछ पाई है। जबकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपै्रल माह से ही नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की अलग-अलग बिजली आपूर्ति बहाली की घोषणा करते हुए नगर को निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्चर्य बिजली विभाग फीडर सेपरेशन के आश्वासन के तीन माह बीत चुके हैं। इन अनदेखी में आज भी अनूपपुर नगर सहित जिला मुख्यालय ग्रामीण अचंलो जैसी बिजली व्यवस्थाओं के रूप नजर आ रही है। सबसे अधिक परेशानी सुबह और शाम बिजली गुल होने के बाद नागरिकों को उठानी पड़ रही है, जहां नगरपालिका द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति बिजली के अभाव में घरों तक नहीं पहुंच पाती।

54 गांवों में उपकेन्द्र से बिजली की आपूर्ति कराई जाती है
बिजली विभाग की जानकारी के अनुसार वर्तमान में अनूपपुर नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के 54 गांवों में अनूपपुर उपकेन्द्र से बिजली की आपूर्ति कराई जाती है। जिसमें व्यवस्थाओं के लिए जगह जगह ट्रांसफार्मर तो अवश्य लगे हैं। लेकिन फीडरों का कनेक्शन एक ही उपकेन्द्र से जुड़ा हुआ है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली फॉल्ट में उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति शट डाउन हो जाती है। इसके लिए बिजली विभाग द्वारा अनूपपुर उपकेन्द्र से अलग तिपाननदी विद्युत सबस्टेशन का निर्माण कराते हुए इससे तीन फीडरो सेंदुरी, छुलहा, और पिपरिया गांव को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बनाई गई। जबकि वर्तमान सबस्टेशन से जमुड़ी फीडर को अलग कर विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित हुआ। लेकिन इन प्रस्तावित फीडरों को मुख्य लाइन से अलग नहीं किया जा सका है।