18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेस की ढलाई की जगह भर दिया गिट्टी, उपर से बिछा दिया रेत और सीमेंट की परत

पुलिया निर्माण में गड़बड़ी, 5 लाख की पुलिया चंद सालों में हो जाएगी जर्जर,मजदूरों की जगह जेसीबी ने खोदी पुलिया का नींव

2 min read
Google source verification
Ballast filled with base molding, sand and cement layer overlayed

बेस की ढलाई की जगह भर दिया गिट्टी, उपर से बिछा दिया रेत और सीमेंट की परत

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी के डिंडौरीटोला में ग्राम पंचायत द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। यह पुलिया डिंडौरी टोला के साथ आसपास के आधा दर्जन गांवों को जोडऩे वाला एक मात्र रास्ता है, जहां केशवाही, मझौली, झिरिया, रझियाटोला, कुदरीटोला, और हर्री गांव से रोजाना हजारों ग्रामीणों का एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर आवाजाही बनी रहती है। लेकिन यहां ग्राम पंचायत सचिव की निगरानी में सरपंच मोहल्ला में बनाई जा रही विधायक मद की पुलिया के निर्माण में गजब इंजीनियरिंग की नमूना पेश किया गया है। बिना इंजीनियर तैयार कराए जा रहे ५ लाख की पुलिया के निर्माण में जमीन में बनाई जा रही बेस को ही कमजोर बना दिया गया है। ग्राम पंचायत एजेंसी ने पुलिया निर्माण में बेस की ढलाई नहीं कर उसके गड्ढों को सूखी गिट्टी से पाट दिया और उसके पर रेत और हल्की सीमेंट की मिश्रण की परत बिछाकर उसे ढक दिया। जिसके उपर अब दीवार रूपी सीमेंट की ढलाई की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने पुलिया निर्माण में स्थानीय मजदूरों को काम में नहीं लगाकर जेसीबी मशीन से नींव की खुदाई करवा दी। साथ ही अपने ही कुछ परिचितों को काम पर लगाकर घटिया पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिया निर्माण में नीचे की बेस ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। जब बेस कमजोर होगा तो बारिश के दौरान बहने वाले पानी के कटाव में पुलिया क्षतिग्रस्त होकर टूट जाएगी। इससे गांव के साथ साथ आसपास के गांवों की आवाजाही भी प्रभावित होगी। बताया जाता है कि पुलिया का निर्माण १५ दिन पूर्व आरम्भ किया गया है। माना जाता है कि इस गुणवत्ताहीन निर्माण में जनपद इंजीनियर की भी मिलीभगत शामिल होती है, जो गुणवत्ताहीन हो रहे पुलिया निर्माण की अनदेखी कर उसकी सही जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को पेश कर देता है। यही कारण है कि बम्हनी-बरटोला मार्ग में विधायक मद से तैयार किए गए एक अन्य पुलिया के निर्माण में निर्माण एजेंसी ने इसी गुणवत्ताहीनता के आधार पर पुलिया का निर्माण कार्य कर डाला। जिसकी जांच करना अधिकारियों को उचित नहीं समझ आया।