
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 139 कर्मचारियों ने किए रक्तदान
हिंदुस्तान पावर परिसर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 139 कर्मचारियों ने किए रक्तदान
अनूपपुर। ‘रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और नहीं हो सकता, क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है। इससे जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।’ यह बात हिंदुस्तान पावर के प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय खेल दिवस को समर्पित आयोजित रक्तदान शिविर में कही। रक्तदान शिविर में 139 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं को उत्साहित करने के लिए सीएसआर विभाग ने जागरूकता सत्रों का आयोजन किया। जिसमें कंपनी के कर्मियों, टाउनशिप की महिलाओं, स्थानीय युवाओं और विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ सीएसआर के ग्राम मित्रों ने बढ-़चढ़ कर रक्तदान किया। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर-एडमिन) एचपी सिंह ने कहा कि शिविर में रक्तदाताओं की उत्साहित भागीदारी रक्तदान के प्रति व्यापक जागरूकता को दर्शाती है। रक्तदाता गुरिंदर सिंह कहते हैं, ‘रक्तदाता होना गर्व की बात है। रक्तदान एक इंसान का दूसरे इंसान के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।’इस मौके पर केक काटकर कई रक्तदाताओं के जन्मदिन और वैवाहिक सालगिरह भी मनाई। वहीं कई सालों से शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता भी सम्मानित हुए। कंपनी चेयरमैन रतुल पुरी ने कंपनी कर्मियों और नागरिकों को हमेशा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और कहा इससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।
Published on:
31 Aug 2019 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
