19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनमानी: नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहा ब्रिक्स प्लांट

प्रदूषण नियंत्रण और श्रम नियमों उड़ रही धज्जियां

2 min read
Google source verification
Bricks plant operated by the rules on hold

मनमानी: नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहा ब्रिक्स प्लांट

बदरा जमुना. जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा क्षेत्र में नेशनल हाईवे कोतमा बन डिपो के पास चंद्रलोक फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट का संचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अवहेलना करते हुए उद्योग को संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा श्रम विभाग और औद्योगिक स्वास्थ एवं सुरक्षा विभाग के निर्देशों और आदेशों को भी संचालक के द्वारा दरकिनार करके अपने संस्थान को संचालित किया जा रहा है रिहायशी क्षेत्र में उद्योग का संचालन होने से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यावरण नियमों का उल्लंघन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की माने तो फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालन के लिए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम वायु अधिनियम का पालन करना अनिवार्य है। लेकिन चंद्रलोक फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक के द्वारा बिना प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था किए बगैर ही उद्योग का संचालन किया जा रहा है और बोर्ड के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उद्योग के संचालन में आसपास के क्षेत्र का पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है लेकिन उद्योग संचालक को इसकी कोई परवाह ही नहीं है।
मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल
संचालक के द्वारा श्रम विभाग के नियमों का भी उल्लंघन करते हुए मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। कार्य करने वाले मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित मिनिमम बेजर्स एक्ट से भी कम राशि का भुगतान किया जा रहा है। प्लांट में काम करने वाले मजदूरों से सुरक्षा उपकरणों के बगैर ही कार्य कराया जा रहा है। औद्योगिक स्वास्थ एवं सुरक्षा निदेशालय के नियमों का भी उल्लंघन उक्त संस्थान में किया जा रहा है। प्लांट में काम करने वाले मजदूर धूल एवं डस्ट के चलते बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
खनिजों का बिना अनुमति भंडारण
जानकारी के मुताबिक चंद्रलोक फ्लाई ऐश ब्रिक्स में निर्माण के लिए खनिज विभाग से बिना अनुमति के ही रेत एवं अन्य खनिजों का भारी मात्रा में भंडारण किया गया है जो कि नियम विरुद्ध है। उक्त संस्थान में चोरी की रेत एवं अन्य खनिज भी खपाया जा रहा हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अभी तक उक्त प्लांट के संचालक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है।
नहीं है वन विभाग की एनओसी
जानकारी के अनुसार चंद्रलोक फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट के संचालन हेतु वन विभाग की एनओसी तक नहीं ली गई है। जबकि उक्त प्लांट में ट्रैक्टर रेत भंडारण के साथ साथ बड़ी बड़ी मशीनें चलाई जा रही हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और आसपास के पेड़ पौधे सूख रहे हैं। कोतमा सहित कोयलांचल क्षेत्र की जनता ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि ब्रिक्स प्लांट की जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। इस संबंध में जब प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सूरज गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका
इनका कहना है
कोतमा वन डीपो के पास चंद्र लोक ब्रिक्स प्लांट लगाया गया है और वह अगर प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो मैं तत्काल उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करता हूं।
डीएन पटेल, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी शहडोल।