15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, 24 लोग घायल

अनूपपुर जिले में एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. बस में 40 लोग सवार थे।

2 min read
Google source verification
shahdol.jpg

अनूपपुर/डिंडौरी. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, बताया जा रहा है कि ये बस डिंडौरी से चलकर शहडोल में आयोजित पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, इसी दौरान रास्ते मेें हादसा हो गया, हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 28 पी 0212 शनिवार को सुबह डिंडौरी जिले से पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को भरकर शहडोल के लिए रवाना हुई थी, इसी बीच सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले के सरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले बगदरा घाट के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, बताया जा रहा है कि घटनास्थल घाट सेक्शन होने के कारण हादसा हुआ है।

किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर में चोट
इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है, लेकिन अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार किसी के हाथ में फैक्चर हुआ है, तो किसी को सिर में चोटें आई हैं, सूचना मिलते ही 108 की सहायता से सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस, परिजन और अन्य लोग भी पहुंच गए थे।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस में सवार होकर कुछ लोग पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी बस अनियंत्रित होकर पलटी है, हालांकि सभी यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं, कोई गंभीर नहीं है, सभी का इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ.राजेंद्र प्रसाद सोनी ने बताया कि बस में सवार 24 लोगों को चोटें आई हैं। 2 लोगों को आंख व अन्य जगह पर चोटें आई है। चोटिल लोगों को चार से पांच 108 वाहन से अस्पताल ले जाया गया है। जिन्हें खमरौध, बेनीबारी और सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर सरई पुलिस चौकी एवं राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पहुंचे।

बस में सवार सभी लोग डिंडौरी जिले के धनुआ सागर गांव के हैं। यह सुबह डिंडौरी से शहडोल के लिए रवाना हुए थे। बस में सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे। यात्रियों को सामान्य चोट आई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।