अनूपपुर। 28 नवंबर को एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर जिला मुख्यालय स्थित एक्सीलेंस स्कूल के साथ तुलसी महाविद्यालय के कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर केक काटकर खुशियां मनाई। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एचएल बहेलिया की उपस्थिति में एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर यूपी सिंह के साथ मिलकर केक काटा और सेलिब्रेट किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर से इंदिरा चौक होते हुए तहसील कार्यालय तक रैली निकाली, जो नगर भ्रमण करते हुए वापस स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्कूल प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एनसीसी ऑफिसर यूपी सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के महत्व एवं उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जेके संत ने सभी कैडेट्स को एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। जैतहरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएस वाटे ने सभी कैडेट्स को आने वाली चुनौतियों के प्रति सतर्क और सजग रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं को निरंतर बेहतर प्रयास करते रहना चाहिए तथा बेहतर नागरिक बनना चाहिए। इस मौके पर प्रो.(लेफ्टिनेंट) अजयराज सिंह राठौर, एनसीसी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे। [typography_font:18pt;" >----------------------------------------------------