
पकड़े गए दमोह व सागर के तेंदूपत्ता चोर
अनूपपुर. वन अधिकारियों व कर्मचारियों की 19 सूत्री मांगों को लेकर २४ मई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान दमोह व सागर जिले के तेंदूपत्ता चोरों द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए अनूपपुर वनमंडल के अनेक स्थलों के जंगलों में अवैधानिक रूप से तेंदूपत्ता तोड़कर बड़े-बड़े ग_ो में ले जाने का प्रयास किया। जिसकी सूचना मिलने पर वनमंडलाधिकारी जाम सिंह भार्गव ने मुख्य लिपिक महेंद्र द्विवेदी, एलडीटी रमेश मार्को, वन्यप्राणी प्रेमी व सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल के नेतृत्व में दल का गठन कर मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर छुलहा रेलवे स्टेशन एवं पोडी बीट के ग्राम बरबसपुर में लगभग 3० तेंदूपत्ता चोरों को पकडकर उनके पास से 3० ग_ो से अधिक संग्रहित कर रखे तेंदूपत्ता को अपनी अभिरक्षा में लिया। जब्त किए गए सभी तेंदूपत्ता के गट्ढों को पोडी, बेलिया तेंदूपत्ता फडों में रखाया गया है। वहीं तेंदूपत्ता चोरों को समझाईश दी गई है।
--------------
तीन सचिवों को सीईओ ने थमाया नोटिस
अनूपपुर. जिपं सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा में शौचालय निर्माण कार्य की गति न्यूनतम पाए जाने पर जपं अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी के सचिव रामस्वरूप प्रजापति, जप जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार के सचिव रमाकांत तिवारी तथा जपं पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरखुटा की सचिव पार्वती सिंह को कार्य में लापरवाही, मनमानी व अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नही किए जाने पर मप्र पंचायत अधिनियम के विपरीत होने पर एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है संबधित सचिवों को 5 जून को जिपं कार्यालय में समक्ष उपस्थित हो कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
--------------
तहसीलदार को थमाया नोटिस
अनूपपुर. समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदान की गांरटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवा के तहत तहसील कार्यालय अनूपपुर से उसी दिवस सत्य प्रतिलिपि प्रदाय नही होने पर अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी ने तहसीलदार अनूपपुर को नोटिस जारी किया है। साथ ही 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। तहसीलदार को समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के विपरीत 12 से 25 जून तक कुल 38 प्रदाय के नकल लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्राधिक्रत अधिकारी को उसी दिवस उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।
Published on:
05 Jun 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
