21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 मई से दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम क्लास रूम का प्रसारण

दोपहर 12-1 बजे तक कक्षा10वीं और दोपहर 3-4 तक कक्षा 12वीं के लिए होगा प्रसारण

less than 1 minute read
Google source verification
Classroom telecast educational program on Doordarshan from May 11

11 मई से दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम क्लास रूम का प्रसारण

अनूपपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉक डाउन की अवधि में विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 11 मई से विशेष शैक्षिक टीवी कार्यक्रम क्लास रूम प्रारंभ कर रही है। यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह 5 दिन सोमवार से शुक्रवार दिन में दो बार प्रसारित की जाएगी। जिससे प्रदेश सहित अनूपपुर जिले के विद्यार्थी दूरदर्शन के माध्यम से घर पर रहते हुए नियमित अध्ययन कर सकेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के सहयोग से 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए विषयगत अवधारणों पर तैयार किया है। जिसमें 1 घंटे की समयावधि में विषय की कठिन अवधारणाओं पर रोचक वीडियोज़ का समावेश होगा। प्रति दिन दोपहर 12 से 1 बजे तक कक्षा 10वीं के लिए तथा दोपहर 3 से 4 तक कक्षा 12वीं के लिए कार्यक्रम प्रसारित किए जाएगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन दूरदर्शन कार्यक्रमों के अलावा भी रेडियो, वाट्सएप एवं लोकल केबल टीवी के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राव ने कहा है कि अभिभावक कार्यक्रम प्रसारण के समय पर बच्चों को रेडियो, टीवी, मोबाइल का उपयोग करने दें और बच्चों को घर पर भी अध्ययन के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएं।
---------------------------------------------------