अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड में वर्ष २०१४-१५ के दौरान सम्पन्न हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के दौरान हुए पत्थरबाजी और पुलिस बलों के बीच पुन: मतदान की घटना को देखते हुए १५ दिसम्बर की शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सहित पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी सहित पुलिस अमला ने भमरहा और चिल्हियामार के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जहां मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा प्रकाश व्यवस्थाओं को देखते हुए बेहतर बनाने के निर्देश दिए तथा संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने मतदाताओं को अपने मतों का उपयोग भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर करने की अपील करते हुए कहां की निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने पूर्व हुए मतदान के दौरान विवाद करने वाले दोनों पक्षों के सदस्यों को बुलाया और उन सभी का बॉंड ओवर की कार्रवाई करते हुए शांतिपूर्वक मतदान होने की चेतावनी दी। नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगर मतदान के दौरान किसी प्रकार की अशांति या विवाद होगा प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी और जेल भी भेजा जाएगा। इसके पूर्व कलेक्टर एवं एसपी ने पुष्पराजगढ़ जपं कार्यालय में स्थित रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत निर्वाचन के कक्ष तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में स्थित सामग्री वितरण व वापसी स्थल, ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया। रिटर्निंग ऑफीसर अभिषेक चौधरी से जानकारी ली। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने, क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी रखने तथा आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। [typography_font:18pt;" >----------------------------------------------------------------