
मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से ग्रेवल मार्ग का निर्माण, ग्रामीण मजदूर बेरोजगार
अनूपपुर। कोरोना महामारी के दौरान अन्य प्रदेशों से बेरोजगार होकर लौटे ग्रामीणों को यह आशा थी कि गांव पहुंचने पर कुछ न कुछ रोजगार मिल जाएगा। सरकार ने भी ऐसे लोगों के लिए पंचायत स्तर पर मनरेगा सहित अन्य कार्यो के लिए रोजगार की व्यवस्था बनाई। लेकिन अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना ग्रामीण मजदूरों को बरोजगार बनाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में मनरेगा योजना अंतर्गत किए जा रहे ग्रेवल रोड निर्माण में सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत द्वारा मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन लगाकर सडक़ निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत चुकान में 14 लाख 99 हजार की लागत से 1 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग का निर्माण कराया जाना है। जिसमें प्रावधानों के अनुसार मजदूरों से कार्य कराया जाना था। लेकिन यहां पंचायत ने ठेकेदार के साथ मिलकर मजदूरों का हक छीन कर आनन-फानन में जेसीबी मशीन के माध्यम से कार्य आरम्भ कर दिया। जिसका ग्रामीणों में विरोध भी किया है। लेकिन पंचायत ने एक न सूनी। मजदूरों का कहना है कि ग्राम पंचायत मजदूरों को कार्य ना देकर मशीन से कार्य करवा कर राशि की निकासी फर्जी तरीके से हम मजदूरों के नाम करवा लेगा।
बॉक्स: शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्रेवल मार्ग में जेसीबी चलाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया। साथ ही जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत की। वही इस संबंध में ग्रामीण शिव प्रसाद गुप्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज कराई गई। बताया जाता है कि सडक़ निर्माण के लिए अगस्त माह में स्वीकृति प्रदान की गई थी, तथा छह माह के अंदर कार्य पूरा किया जाना था। लेकिन पंचायत ने दिसम्बर से कार्य आरम्भ कराया था। शुरूआत में २-४ मजदूरों से कुछ दिन कार्य भी कराया गया, लेकिन अचानक मजदूरों को छोड़ अब मशीन से निर्माण जारी कर दिया।
वर्सन:
मुझे कोई जानकारी नहीं है। सरपंच द्वारा ही जेसीबी लगाकर ग्रेवल मार्ग का कार्य कराया जा रहा था, जानकारी बाद मैंने बंद करवाया है।
जागेश्वर प्रसाद केवट, सचिव ग्राम पंचायत चुकान।
-------
यदि पंचायत द्वारा ग्रेवल मार्ग निर्माण जेसीबी से कराया जा रहा है, वह गलत है। मैं तत्काल इस संबंध में जानकारी लेता हूं। इस संबंध में जांच कराई जाएगी।
चंद्रमणि मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत अनूपपुर।
-----------------------------------------
Published on:
21 Dec 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
