
13 लाख की नवीन स्कूल भवन का निर्माण अधूरा, जर्जर भवन में कक्षाओं का हो रहा संचालन
अनूपपुर। १६ जून से नए सत्र के रूप में शासकीय और अशासकीय स्कूलों की कक्षाएं संचालित कर दी गई है। जिसमें नई सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के शासन के निर्देश है। लेकिन अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भाद में संचालित प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं जर्जर भवन में संचालित हो रही है। इस भवन की जर्जरता को देखते हुए विभाग ने 13 लाख रुपए की राशि नए भवन निर्माण के लिए दी थी। जिस पर डोर लेबल तक नए विद्यालय भवन का निर्माण होने के बाद इसका कार्य पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है। जिसके कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जर्जर भवन के नीचे ही बैठने की मजबूरी बनी हुई है। बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय भाद में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 153 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं। विद्यालय भवन का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर इस शैक्षणिक सत्र में भी छात्र छात्राओं को पुराने व जर्जर भवन में बैठना पड़ रहा है। जहां आए दिन दीवाल तथा छत से प्लास्टर उखड़ कर जमीन पर गिर रहे हैं। इसमें कभी कभी बच्चे चोटिल भी हो रहे हैं।
बजट होने के बावजूद निर्माण में रुचि नहीं ले रहे शिक्षक
सर्व शिक्षा अभियान विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण के लिए 13 लाख 18 हजार रुपए की राशि पिछले वर्ष प्रदान की गई थी। इसके निर्माण की जिम्मेदारी विद्यालय के शिक्षक को सौंपी गई है। राशि होने के बावजूद निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण भवन निर्माण का कार्य दिनों-दिन लेटलतीफी का शिकार हो रहा है। जुलाई महीने में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाना चाहिए था। लेकिन अब तक यह डोर लेवल तक पहुंच पाया है।
----------------------------------------------------
Published on:
08 Aug 2022 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
