
यहां सडक़ निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, बिना पानी निकासी व्यवस्था बनाए कर रहा काम
अनूपपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत ठेकेदार की ओर से घटिया सडक़ निर्माण और बिना पानी निकासी की व्यवस्था बनाए कराए जा रहे काम पर नाराजगी जताते हुए जनहित विकास मंच ने एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए जनहित विकास मंच के सदस्यों ने बताया कि कोठी से छुलहा निगवानी तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत ठेकेदार की ओर से लगभग 6 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें कोठी गांव के अंदर सीसी सडक़ का निर्माण कराया गया है। जो पूर्व में बनाए गए सीसी सडक़ के ऊपर ही ठेकेदार ने सडक़ ढाल दिया गया है। इसके साथ ही सडक़ के निर्माण में पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। जिसके कारण सडक़ तथा ग्रामीणों के घरों के आसपास पानी का जमाव हो जाने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही गांव के बाहर जो डामरीकरण सडक़ बनाई गई है वह भी समतल नहीं होने के कारण राहगीरों को झटके का सामना करना पड़ता है। यहां कराए जा रहे निर्माण कार्यो की कभी विभागीय स्तर पर अधिकारियों या इंजीनियरों ने कोई जांच पड़ताल तक नहीं की। यही कारण है कि ठेकेदार अपनी मनमानी में सीसी सडक़ के उपर ही नई सीसी सडक़ की ढलाईयुक्त परत चढ़ा कर चला गया। जिसमें अधिकािरयों ने यह भी जानना उचित नहीं समझा कि यहां कराए गए कार्य की वास्तविकता क्या है। अब पानी निकासी की समस्या स्थानीय ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। जिस पर नागरिकों ने कोतमा एसडीएम से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देते समय अधिवक्ता रमेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------
Published on:
17 Jul 2022 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
