26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चचेरे भाई ने डंडे से पीटकर कर दी थी हत्या

सम्पत्ति बंटवारा का था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Cousin had beaten the Poles murdered

चचेरे भाई ने डंडे से पीटकर कर दी थी हत्या

अनूपपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कुसमहाई दुर्गा पंडाल के पास 9 अगस्त की सुबह घर के बाद संदिग्धावस्था में मिले 45 वर्षीय अधेड़ टुक्कलू बैगा के शव में पुलिस ने 10 अगस्त को परिजनों के संदेह पर चचेरे भाई 30 वर्षीय तेरसू प्रसाद बैगा पिता भीखम बैगा को गिरफ्तार किया। जहां पूछताछ में तेरसू ने हत्या करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय के अनुसार ९ अगस्त की सुबह ग्राम कुसमहाई में शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में पुलिस ने स्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों के बयान पर तेरसू प्रसाद बैगा को थाना लाई, जहां तेरसू प्रसाद बैगा ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि 9 अगस्त की रात लगभग 10 बजे वह बस्ती से अपने घर जा रहा था, जहां टुक्कलू बैगा अपने घर के बाहर खड़ा था। मुझे देखते हुए अपशब्दो का प्रयोग करने लगा, गुस्से में आकर मैंने पास पडी लकड़ी से उसके पैर व सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि 9 अगस्त को टुक्कलू बैगा शराब पीने बस्ती गया था, जहां से उसकी पत्नी ने उसे घर लाकर सुला दिया। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार में उपनिरीक्षक श्याम मरावी, सहायक उप निरीक्षक पोहप सिंह बघेल, आरक्षक शेख रसीद, लाल बहादुर एवं चालक दिनेश बघैया शामिल रहे।
इधर चाकू से हमला करने वाला आरोपी भतीजा गिरफ्तार
भालूमाड़ा. भालूमाड़ा 9 जुलाई को हरद ग्राम में 35 वर्षीय कौशल शिवहरे पिता सुंदर शिवहरे द्वारा शराब के नशे में शाम को अपने चाचा अरूण शिवहरे से शराब के लिए पैसे मांगने तथा नहीं देने पर चाकू से हमला करने की नियत से दौडाने पर बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रामवती पर कौशल ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसमें पुलिस ने कौशल शिवहरे को गुरूवार 9 अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर 10 अगस्त को न्यायालय में पेश किया। बताया जाता है कि कौशल शिवहरे 9 अगस्त की सुबह से ही शराब पीकर गांव में आने-जाने वालों के साथ मारपीट गाली-गलौज कर रहा था। जिसे लोगों ने शराब के नशे में होने के कारण नजर अंदाज करते रहे। लेकिन कौशल शिवहरे ने शाम लगभग 3 बजे गांव के ही राजकुमार देवगन से शराब के लिए पैसे की मांग की। जिसपर राजकुमार ने पैसे नहीं होने की बात कही। इससे बात से नाराज कौशल ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। वहीं 5 बजे शाम हाथ में चाकू लिए हुए वह अपने चाचा अरुण शिवहरे के घर पहुंचा और बाहर से ही जोर जोर से चिल्लाते हुए जान से मारने की घमकी देते हुए दरवाजा पीटने लगा। तभी अरुण की पत्नी रामवती बाहर निकली तो उसके साथ पहले झूमा-झटकी किया। इसी दौरान कौशल बाहर आ गया, जिसे देखते हुए कौशल ने उसे चाकू लेकर मारने दौड़ा। इसी बीच अरुण की पत्नी रामवती बीच बचाव करना चाहा तो कौशल ने रामवती को ही चाकू से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस मामले की जांच करते हुए ९ अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया।