
अनूपपुर. शुक्रवार की रात हुई सीजन की सबसे तेज बारिश से शनिवार को तबाही मचा दी। नदी-नाले उफान पर आ गए। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। कई कच्चे मकान धरासायी हो गए। एक जगह पुलिया बह गई। कुछ शासकीय कार्यालय और शैक्षणिक संस्थानों में भी पानी भर गया। जैतहरी थाना क्षेत्र में घर में पानी भरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। अगले दो दिन क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तेज बारिश के कारण जिला मुख्यालय के कई वार्डों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई तथा लोगों के घरों में पानी भर गया। वार्ड क्रमांक 9, 10, 12, 13 में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया। आवागमन के मार्ग पर भी पानी भर जाने के कारण लोगों को कमर तक के पानी से होकर के अपने घरों तक पहुंचाना पड़ा। वार्ड 9 में बारिश का पानी लोगों के मकान में भी जा घुसा।
बंधवाटोला में बह गई पुलिया, मार्ग अवरुद्ध
अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बंधवा टोला में दो दशक पूर्व बनी पुलिया लगातार रात भर हुई झमाझम बारिश की वजह से बह गई, जिससे गांव का संपर्क टूट गया है। बताया जाता है कि 4 वर्ष पूर्व ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया गया था, किंतु पुलिया 2 दशक पूर्व बनी थी। तेज बारिश के कारण पुलिया टूटने की वजह से सड़क की पूरी मिट्टी और पुल में लगे ढोले बहकर किसान के खेत में पहुंच गए। आवागमन भी बाधित हो गया। लोगों को 2 किमी दूर पयारी होकर आवागमन करना पड़ रहा है। दैखल निवासी प्रकाश नामदेव का कच्चा मकान गिर गया। घर में रखे अनाज सहित अन्य सामानों को नुकसान पहुंचा है, वहीं जोरातलवा निवासी समय लाल महरा के कच्चे मकान की दीवार ढह गई।
डैम के सभी गेट खोले
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के डैम में पानी भर जाने के कारण डैम के चारों गेट खोल दिए गए। रात भर में डैम भरने के बाद सुरक्षा को देखते हुए इसके सभी गेट खोल दिए गए।
72 वर्षीय वृद्ध की मौत
जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर में मैकू भारिया पिता लाला उम्र 72 वर्ष की घर के पानी भर जाने से मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घर काफी जर्जर हालत में होने के कारण बारिश का पानी घुस गया। मृतक अकेले ही रहता था। थाना प्रभारी जैतहरी रामकुमार धारिया ने बताया कि सूचना मिलने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम भेजा गया है। मृतक का घर ऐसी जगह पर है जहां बारिश का पानी भर जाता है जिसके कारण उसके घर में भी पानी भरा हुआ था। मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है या फिर अन्य किसी वजह से यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
विद्यालय में पानी भरा
जैतहरी जनपद अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुसुमहाई में पानी भर जाने के कारण विद्यालय की छुट्टी घोषित करनी पड़ी। स्थानीय ग्रामीण तथा शिक्षण स्टाफ द्वारा जब विद्यालय का ताला खोला गया तो इसके भीतर सभी कक्षा में पानी भरा हुआ था तथा विद्यालय में रखे हुए सभी सामान जानमग्न स्थिति में थे। बैठने की कोई व्यवस्था नहीं बन पाने की वजह से यहां अध्ययन के लिए पहुंचे हुए छात्र-छात्राएं वापस लौट गए।
धुम्मा पहुंच मार्ग व बेलगांव में पुलिस ने रोका आवागमन
अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा से धुम्मा जाने वाले मार्ग पर शनिवार की सुबह बाढ़ की स्थिति पुल पर बनी रही। मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम सुबह से नहीं किए गए थे जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते रहे। काफी समय के बाद सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के लोगों का आवागमन बंद कराया। पुल पर बाढ़ की स्थिति होने के कारण इस मार्ग पर स्थित लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत का संपर्क जनपद मुख्यालय बदरा से कट गया है। इसी तरह कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलगांव के पुल में भी बाढ़ की स्थिति सुबह से निर्मित रही। जिस पर मामले की सूचना मिलने के पश्चात पुलिस और ग्राम पंचायत ने मौके पर पहुंचकर बेरिकेट लगाते हुए लोगों का आवागमन इस मार्ग पर बंद कराया। यह पल काफी छोटा होने के कारण जरा सी बारिश में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है जिस पर लंबे समय से ग्रामीण बड़े पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसी तरह सोनमोहरी पहुंच मार्ग पर पल पर बाढ़ होने के कारण इस मार्ग पर स्थित दर्जनों ग्रामों का आवागमन बंद रहा।
Published on:
25 Aug 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
