
जिला प्रशासन जिले के उत्कृष्ट छात्रों को मुहैया कराई जाएगी नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा
अनूपपुर। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित मप्र पर्यटन क्विज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता बुधवार स्वसहायता भवन में सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता दो चरणो में आयोजित हुई। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच दूसरे चरण में ऑडियो, विजुअल, मल्टी मीडिया आधारित क्विज हुआ। दूसरे चरण बाद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की आकांक्षा दिवाकर, अमन कुमार पटेल, रोहित साहू, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के अंकेश अग्रवाल, शेफाली हलवाई, आलोक सिंह राठौर, आरसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई के सौरभ कुमार, आकांक्षा, प्रियस नामदेव की टीमें प्रथम स्थान पर रहीं। पहला स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। प्रत्येक जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप विजेता टीम को एक रात दो दिन मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिए जाएंगे। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी, शासकीय कन्या परिसर अनूपपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसला की टीमें द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी दलों को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा सम्मानित किया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस दौरान समस्त छात्रों को बताया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन द्वारा जिले के कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं आईआईटी, नीट के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास चालू करेगी। इसमें गणित एवं जीवविज्ञान संकाय 100-100 बच्चों का एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। जिला प्रशासन का यह प्रयास अनूपपुर जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को सही मार्गदर्शन एवं सहयोग से सही प्लेटफार्म पर पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा हर बच्चे में असीमित क्षमता है बस उसे पहचान कर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की आवश्यकता है।
Published on:
09 Aug 2019 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
