24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक माह से उत्पात मचा रहे हाथी, अब गढ़ी दादर में ग्रामीणों के घरों में की तोडफ़ोड़

अनूपपुर ञ्च पत्रिका. 37 दिनों से अनूपपुर जिले के जंगलों में में विचरण कर रहे हाथी गढ़ दादर पहुंच गए हैं। हाथियों ने पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत सलैया अंतर्गत गुट्टीपारा बीट के जंगल में विश्राम करने बाद देर शाम जंगल से निकलकर ढोड़ी के जंगल से होते हुए छीरपानी में रामकुमार पिता देवशरण सिंह, परसादी […]

less than 1 minute read
Google source verification

अनूपपुर ञ्च पत्रिका. 37 दिनों से अनूपपुर जिले के जंगलों में में विचरण कर रहे हाथी गढ़ दादर पहुंच गए हैं। हाथियों ने पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत सलैया अंतर्गत गुट्टीपारा बीट के जंगल में विश्राम करने बाद देर शाम जंगल से निकलकर ढोड़ी के जंगल से होते हुए छीरपानी में रामकुमार पिता देवशरण सिंह, परसादी सिंह, जगत सिंह एवं अन्य के घरों में तोडफ़ोड़ करते हुए खेतों में लगे अनाज को अपना आहार बनाया। बुधवार की सुबह पिपरहा बीट के गढीदादर खदान से होकर गढीदादर गांव के लेन्टाना की झाडिय़ां में पहुंच गए। दोनों हाथियों के निरंतर विचरण से विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का वातावरण बना रहता है वही ग्रामीणों को सतर्क रहने, हाथियों के विचरण पर निगरानी के लिए हाथी गस्ती दल ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं।