16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरहर के उन्नत बीज और लाभ की वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

केवीके के वैज्ञानिकों ने पौड़ी में बीजों के उत्पादन के बारे में किसानों को बताया

2 min read
Google source verification
shahdol

अरहर के उन्नत बीज और लाभ की वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

अनूपपुर/अमरकटंक. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विभिन्न ग्रामों में प्रक्षेत्र दिवस आयोजित कर किसानों को मौसम के अनुकूल खेती का वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार के एक प्रक्षेत्र दिवस में पौड़ी में किसानों को अरहर फसल के उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि केवीके के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.के. पांडेय के निर्देशन में कृषि वैज्ञानिकों ने अरहर के उन्नत बीजों और इनसे होने वाले लाभों के बारे में 50 से अधिक किसानों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि उन्नत बीजों के साथ यदि खाद और सिंचाई की विधि के लिए वैज्ञानिक साधन अपनाए जाए तो उत्पादन बढ़ाकर अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है। कार्यक्रम में किसानों को अरहर फसल के बीज उत्पादन और इसके भंडारण की विधि को समझाकर अधिक उत्पादन में बीजों के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस.के. नागरे, संदीप चौहान, एस.के. राठौर आदि ने किसानों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

डॉ. पांडेय ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम अनेक गांवों में आयोजित कर किसानों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। अन्य जानकारी भी दी गई।
फसल ऋणमाफी के लिए कर्मचारी तैनात
अनूपपुर. कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत सहकारी बैंको/सहकारी समितियों वं अन्य बैंको से लिये गये फसल ऋ ण की सूचियां सभी ग्राम पंचायतों में प्रकाशित की गई है, लेकिन किसानों द्वारा शिकायतें की जा रही हैं, कि सूची में उनके द्वारा या तो ऋण प्राप्त नहीं किया गया है या ऋण राशि में अंतर हैं जिसको देखते हुए जिले में किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों को दर्ज करने एवं उन्हें जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए एमएस परस्ते, एमआरएस मरावी, बीएस मार्को की ड््यूटी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक एवं पीएस आर्मो, मंगल सिंह उच्चारिया, बीरेन्द्र सिंह उईकेकी ड््यूटी दोपहर 3 बजे से शाम 9 बजे तक लगाई गई हैं। यह दल प्राप्त सभी शिकायतों को निर्धारित प्रपत्र में दर्ज करायेंगे।