
उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल विकास करें युवा, कंप्यूटर साक्षरता के प्रति ग्रामीणों और अल्प शिक्षित वर्ग का रूझान बढ़ रहा
आईजीएनटीयू में राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग का कंप्यूटर साक्षरता अभियान
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों और अल्प शिक्षित वर्ग का रूझान निरंतर बढ़ रहा है। अब निकटवर्ती ग्रामीण कंप्यूटर साक्षर बनकर इसके प्रयोग से अपने जीविका बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने इस प्रकार के कौशल कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर आयोजित करने का आह्वान किया है। कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि विकास के लिए समकालीन कौशल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। दृढ़ निश्चिय और एकाग्रता के साथ स्वयं में ऐसे कौशलों का विकास करना होगा, जिनकी भविष्य में मांग बढऩे वाली है। इसी से उद्यमिता की राह पर कदम आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आईटी के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षित युवाओं की बढ़ती मांग के बारे में विस्तार से बताते हुए उद्यमिता और रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी ने ग्रामीण युवाओं से कंप्यूटर संबंधी कौशल का अधिक से अधिक विकास कर आय बढ़ाने का आह्वान किया। उनका कहना था कि कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इससे जुड़ा कोई व्यवसाय प्रारंभ कर आमदनी को बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व में आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के पुरुष वर्ग में सर्वाधिक अंक पाने वाले भैयालाल और महिला वर्ग में कीरत देवी को सम्मानित किया। कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने खाद्य प्रौद्योगिकी में नई तकनीक के अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी प्रदान की। कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ. अभिषेक बंसल, डॉ. सुदेश कुमार, पवन सिंह और डॉ. अर्चना श्रीवास्तव एवं डॉ. नारायण भोंसले उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एमएस ऑफिस और पावर प्वाइंट एवं साइबर सुरक्षा विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।
Published on:
08 Feb 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
