27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिस्ट स्पॉट पर दिखेंगे गाइड, स्थानीय बोली के साथ ही अंग्रेजी-बंगाली भाषाओं में मिलेगी सुविधा

अनूपपुर. मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक धार्मिक स्थल होने के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जहां नर्मदा लोक का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं आदिवासी लोक कला और संस्कृति से टूरिस्ट का परिचय कराने के लिए ग्राम पंचायत बीजापुरी नंबर 1 एवं उमर गोहान में होमस्टे योजना […]

2 min read
Google source verification

अनूपपुर. मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक धार्मिक स्थल होने के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जहां नर्मदा लोक का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं आदिवासी लोक कला और संस्कृति से टूरिस्ट का परिचय कराने के लिए ग्राम पंचायत बीजापुरी नंबर 1 एवं उमर गोहान में होमस्टे योजना के अंतर्गत आवासीय टूरिस्ट परिसर का निर्माण कराया गया है। अमरकंटक में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने 25 युवक और युवतियों को गाइड का प्रशिक्षण दिया है। पर्यटन विभाग ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विवि के पर्यटन विभाग के अध्यापकों से समन्वय स्थापित करते हुए 25 युवक एवं युवतियों को पर्यटन प्रशिक्षण देने के साथ ही इन्हें अमरकंटक सहित जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के ऐतिहासिक धार्मिक एवं भौगोलिक महत्व की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया है। इनमें से कुछ स्थानीय निवासी हैं वहीं कुछ विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थी। स्थानीय भाषाओं के साथ ही अंग्रेजी, बंगाली और उडिय़ा भाषा के भी जानकार भी इसमें शामिल हैं।

जिले भर में 70 पर्यटन स्थल हुए चिन्हित

पर्यटन विभाग जिले में 70 पर्यटन स्थल चिन्हित किए हैं जिनमें से 30 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। नर्मदा महोत्सव के दौरान अमरकंटक में पर्यटन को विकसित करने की योजना जिला प्रशासन ने बनाई है। जिस पर आगामी दिनों पर और भी कार्य किया जाएगा। नर्मदा लोक का निर्माण होने के पश्चात यहां पर्यटकों की संख्या और बढ़ाने की संभावना है। जिला प्रशासन ने एक्सपर्ट टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण देते हुए लोगों को रोजगार से जोडऩे की योजना बनाई है। अनूपपुर सांस्कृतिक तथा प्राकृतिक रूप से काफी समृद्ध है और यहां पर्यटन की बेहतर संभावना को देखते हुए यह नवाचार किया जा रहा है। अभी तक स्थानीय स्तर पर गैर प्रशिक्षित लोग ही इस कार्य को कर रहे थे इसके साथ ही उन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न होने से बाहर से आने वाले पर्यटकों से भाषाई समन्वय स्थापित करने में परेशानी होती थी।

अभी जबलपुर व बिलासपुर से आते है एक्सपर्ट गाइड

अमरकंटक में बीते वर्ष 80 लाख से अधिक पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचे थे इनमें लगभग एक दर्जन विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। दूर से आने वाले पर्यटक जबलपुर-बिलासपुर तथा रायपुर से एक्सपर्ट गाइड के साथ यहां आते थे। इसको देखते हुए यहां अनूपपुर पर्यटन विभाग लंबे समय से स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित गाइड के लिए योजना बना रही थी जिसके अंतर्गत 25 युवक एवं युवतियों को इसके अंतर्गत चयनित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया और प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें लाइसेंस प्रदान किया गया है। पूर्व में जबलपुर बिलासपुर तथा रायपुर से आने वाले गाइड प्रतिदिन का 4 से 5000 रुपए टूरिस्ट से लेते थे लेकिन यहां स्थानीय गाइड आधे दिन का 500 रुपए और पूरे दिन का 1000 रुपए शुल्क लेकर सेवा प्रदान करेंगे।